इस साल 'जुरासिक वर्ल्ड', 'एवेंजर्सः द एज ऑफ अल्ट्रॉन', 'मिशन इम्पॉसिल', 'फ्यूरिस-7' और जेम्स बॉन्ड की 'स्पेक्टर' जैसी हिट फिल्मों ने खूब धूम मचाई और अपने एक्शन की वजह से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं. इनका बड़ा बजट और स्टारकास्ट जलवे की वजह रहीं. लेकिन कुछ ऐसी भी फिल्में हैं, जो अपनी कहानी और सितारों की एक्टिंग की वजह से बेजोड़ रहीं, लेकिन उनका उतना बड़ा जलवा नहीं है. अगर आप ने 2015 में ये फिल्में नहीं देखीं तो आप अच्छे सिनेमा से चूक सकते हैं, आइए इन्हीं फिल्मों के बारे में बात करते हैं..
कैरॉलः रोमांटिक ड्रामा
डायरेक्टरः टॉड हेन्स
कलाकारः केट ब्लैंचेट, रूनी मारा और सारा पॉलसन
फिल्म पैट्रिशिया हाइस्मिथ की 1952 की किताब 'द प्राइस ऑफ सॉल्ट' पर आधारित है. यह 1950 के दशक की न्यूयॉर्क की कहानी है. डिपार्टमेंट-स्टोर में क्लर्क का काम करने वाली रूनी मारा को फोटोग्राफी का भी शौक है और वह बेहतर जिंदगी की चाहत रखती है. उसकी मुलाकात आकर्षक लेकिन उम्र में बड़ी औरत केट ब्लैंचेट से होती है. मुलाकात के साथ ही दोनों में एक-दूसरे को लेकर आकर्षण पैदा हो जाता है. उधर केट अपने पति से तलाक और बेटी को अपने पास रखने के मुश्किल दौर से गुजर रही होती है. दोनों में प्यार होता है और कहानी कई दौर से गुजरती है. यह मीठा-सा दर्द समेटे लव स्टोरी है जिसमें दिल काफी महत्व रखता है. एक युवा लड़की और अधेड़ औरत की हसरतों की दास्तान है.
द वॉकः एडवेंचर, ड्रामा, बायोग्राफी
डायरेक्टरः रॉबर्ट
जेमेकिस
कलाकारः जोसफ गॉर्डन-लेविन, बेन किंग्सले, शॉर्लट ली बॉन और स्टीव वैलेंटाइन
यह फ्रांसीसी हाई वायर आर्टिस्ट फिलिप पेटिट की जिंदगी पर आधारित है जो 1974 की है. एक बच्चा है जिसे तारों पर चलने का शौक पैदा होता है. लेकिन पिता को यह पसंद नहीं आता तो वह घर छोड़ देता है और तमाशा करके जीवन चलाता है. लेकिन उसका सपना वर्ल्ड ट्रेड टॉवर्स के बीच तार डालकर बिना किसी सहारे के उनपर चलने का है. वह अपने इस अभियान के लिए एक टीम चुनता है और उसके साथ मिलकर बिनि किसी को बताए अपने इस ख्वाब को पूरा करने के लिए निकल पड़ता है. फिल्म जहां एक ओर इनसान के अपने जुनून को पूरा करने की तस्वीर पेश तो करता है तो वहीं रौंगटे खड़े कर देने वाले सीन मजे को दोगुना कर देते हैं.
एक्स मकीनाः साइंस फिक्शन थ्रिलर
डायरेक्टरः एलेक्स गारलैंड
कलाकारः डोमहाल ग्लिसन, एलिशिया वीकेंडर, सोनोया मिजुनो और ऑस्कर
आइजाक
ये प्रोग्रामर डोमहाल ग्लिसन की कहानी है जिसे उसका करोड़पति मालिक ऑस्कर आइजाक उसे अपनी खोज एक रोबो वीकेंडर की टेस्टिंग के लिए बुलाता है. यह एक फीमेल रोबो है. ग्लिसन के इस खेल में शामिल होने के बाद कई तरह की बातें सामने आती हैं, और आर्टिफिशल इंटेलीजेंस से तैयार रोबो और ग्लिसन के बीच एक संबंध बनता जाता है और फिर आंखें खोल देने वाली बातें सामने आती हैं जो हैरतअंगेज होती हैं.
क्रीडः ड्रामा, स्पोर्ट
डायरेक्टरः रेयान कूगलर
कलाकारः सिल्वेस्टर स्टॉलन और माइकेल बी. जॉर्डन
यह रॉकी सीरीज की
सातवीं फिल्म है. यह पहली फिल्म है जिसमें रॉकी फाइट नहीं करता है बल्कि वे एडोनिस क्रीड के मेंटॉर और ट्रेनर की भूमिका में है. यह कहानी एक
गुमनाम शख्स को बॉक्सिंग के जरिये चकाचौंध लाने की है. लेकिन सबसे बड़ी बात यह कि जीतोड़ मेहनत और सही मार्गदर्शन के बाद कुछ भी संभव है. कुछ इसी तरह का संदेश देती है यह फिल्म
स्पॉटलाइटः ड्रामा
डायरेक्टरः टॉम मैकार्थी
कलाकारः मार्क रफैलो, माइकेल कीटन, रेचल मैकएडम्स, लाइव श्राइब, जॉन स्लेटरी और स्टेनले टुची
'स्पॉटलाइट' सच्ची घटना पर आधारित है. द बोस्टन ग्लोब की 'स्पॉटलाइट' टीम की इन्वेस्टिगेटिव स्टोरी पर 2003 का पुलित्जर पुरस्कार भी मिल चुका है. बस यही इन्वेस्टिगेटिव स्टोरी ही इस फिल्म का विषय है. 2001 में पत्रकारों की एक टीम ने मैसाचुसेट्स में रोमन कैथोलिक पादरियों के बच्चों के यौन शोषण से जुड़ी बातों का पर्दाफाश किया था कि उन्होंने किस तरह इसे अंजाम दिया था. फिल्म बांध कर रख देने वाली है.