scorecardresearch
 

FILMWRAP : शहीद के परिवार को अक्षय की मदद, भारत-पाक तनाव के बीच दिलजीत ने रद्द किया प्रोग्राम

बॉलीवुड और टीवी जगत में आज क्या कुछ हुआ खास. आज तक फिल्म रैप में पढ़िए मनोरंजन जगत की दिन भर की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 CRPF जवान शहीद हुए थे. शहीदों की मदद के लिए कई बॉलीवुड स्टार्स आगे आए. अमिताभ बच्चन, आदित्य धर, अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ समेत कई एक्टर्स ने जवानों के परिजनों को आर्थिक मदद दी. खिलाड़ी कुमार ने एप 'भारत के वीर' के माध्यम से शहीदों के परिजनों को 5 करोड़ देने का वादा किया था. हाल ही में पुलवामा हमले में शहीद जवान जीत राम गुर्जर की पत्नी सुंदरी देवी को अक्षय कुमार की तरफ से 15 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिली.

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद के परिवार को अक्षय कुमार ने दिए 15 लाख रुपये

भारत में पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियां कई सालों से चली आ रही हैं. 14 फरवरी को पड़ोसी देश की तरफ से पुलवामा में CRPF के काफिले पर कायराना हमला हुआ था. जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. देशभर में इस हमले के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है. गीतकार-लेखक जावेद अख्तर ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि पाकिस्तान के भारत में आतंकवाद प्रायोजित करने का एजेंडा मेरी समझ से परे है.

Advertisement

आतंकवाद पर भड़के जावेद अख्तर, कहा- पाकिस्तान का एजेंडा समझ से परे 

1 मार्च को रिलीज हो रही सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की फिल्म सोनचिड़िया को लेकर एक विवाद खड़ा हो रहा है. चंबल में सक्रिय रहे पूर्व डकैत मलखान सिंह और मान सिंह के पोते ने मल्टीस्टारर फिल्म के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. मलखान सिंह का आरोप है कि मूवी में उनके रोल को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है. तथ्यों से छेड़छाड़ हुई है और फिल्म के जरिए चंबल को बदनाम करने की कोशिश की गई है.

सोन चिड़िया को लेकर विवाद, पूर्व दस्युयों ने कहा- हमें दिखाओ फिल्म

पुलवामा आतंकी हमले में CRPF के 40 सैन‍िकों की मौत और फिर उसके बाद पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. सीमा पर माहौल काफी संजीदा बताया जा रहा है. हालांकि भारतीय सेनाएं पाकिस्तान की किसी भी प्रतिक्रिया का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए मुस्तैद हैं. ऐसे माहौल में सेना को सपोर्ट करते हुए स‍िंगर एक्टर द‍िलजीत दोसांझ ने अपना एक बड़ा प्रोग्राम रद्द कर द‍िया.

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव, स‍िंगर द‍िलजीत दोसांझ ने टाल द‍िया प्रोग्राम

करीना कपूर खान, अक्षय कुमार के साथ फिल्म "गुड न्यूज" की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा उनका एक रेडियो टॉक शो भी इन दिनों काफी पॉपुलर है. इस शो पर मलाइका अरोड़ा जैसे सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. इस बार करीना के शो में एक्टर रणवीर सिंह पहुंचे. सिम्बा और गली बॉय जैसी फिल्मों की सफलता से खुश रणवीर ने करीना से अच्छा पति बनने के टिप्स भी मांगे. हालांकि करीना ने साफ किया कि उन्हें किसी तरह के टिप्स की जरूरत नहीं है.

Advertisement

रणवीर सिंह ने पूछा- कैसे बनूं दीपिका पादुकोण का अच्छा पति? करीना कपूर ने दिया ये जवाब

Advertisement
Advertisement