साल 2014 में एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी धूम-धड़ाका मचता रहा. बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फिल्मों ने दर्शकों के दिलोदिमाग पर गहरी छाप छोड़ी. कुछ फिल्में बेहतरीन अदाकारी और निर्देशन की वजह से कामयाब रहीं, तो कुछ फिल्में स्क्रिप्ट और कहानी के 'प्लॉट' से जुड़े विवाद के जरिए बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.
aajtak.in ने 'अलविदा 2014' में अपने पाठकों से पसंदीदा फिल्मों व गानों को लेकर कुछ सवाल पूछे थे, जिनके बेहद दिलचस्प जवाब आए हैं. इस ऑनलाइन पोल में अब तक साढ़े दस हजार से भी ज्यादा लोग वोट दे चुके हैं. आगे उन्हीं पोल के नतीजे दिए जा रहे हैं.
टॉप पर रही आमिर खान की 'पीके'
पोल में सवाल पूछा गया कि आपकी नजर में सबसे अच्छी फिल्म कौन-सी है? आमिर खान की फिल्म 'पीके' को सबसे ज्यादा (65 फीसदी) लोगों ने अपनी पसंद के तौर पर चुना. देश के कई भागों में फिल्म के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं, तो यूपी-बिहार में इसे टैक्स फ्री किया जा चुका है. आंखें मूंदकर धर्म-ध्वज उठाए लोगों को यह फिल्म नहीं सुहा रही है, जबकि सुधारवाद की डगर पर कदम रखने वाले इसे बेहद उम्दा फिल्म करार दे रहे हैं.
बहरहाल, इस रेस में क्वीन (15.0 फीसदी) दूसरे स्थान पर रही. हैदर 13.7 फीसदी वोटों के साथ तीसरे, जबकि रागिनी MMS 2 (6.1 फीसदी) चौथे पायदान पर रही.
'मैं तैनू समझावां की...' ने जीता दिल
बीते साल कई गानों ने लोगों को गुनगुनाने और झूमने पर मजबूर कर दिया. सवाल पूछा गया कि आपकी नजर में सबसे बढ़िया गाना कौन-सा है? 'मैं तैनू समझावां की...'को सबसे ज्यादा 38.1 फीसदी लोगों ने पहली पसंद के तौर पर चुना. 'बेबी डॉल मैं सोणे दी...' को 22.8 फीसदी लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया और यह दूसरे नंबर पर रही. इस रेस में 'आज ब्ल्यू है पानी-पानी...'(12.2%) तीसरे, 'तूने मारी एंट्री...'( 10.5% ) चौथे, 'लंदन ठुमक दा...'(10.0%) पांचवे, जबकि 'जुगनी हो, पटाखा गुड्डी हो...'(6.1%) आखिरी पायदान पर रही.