सिर्फ माही गिल ने ही फिल्म साहब बीवी और गैंगस्टर में गर्मागर्म दृश्य नहीं दिए थे. 26 साल की नई अदाकारा श्रेया नारायण ने भी तिग्मांशु धूलिया की फिल्म में जिम्मी शेरगिल के साथ जबरदस्त हॉट सीन किए.
हुस्न के जलवों से घायल करती परियां । बॉलीवुड व सेक्स
बिहार में मुजफ्फरपुर की इस बाला को अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत करने के लिए ढेरों ऑडिशन देने पड़े. नॉक आउट और तनु वेड्स मनु में छोटी-मोटी भूमिकाएं तथा सुखविंदर सिंह की कुछ करिए में मुख्य भूमिका से कुछ खास बात नहीं बनी.
सिर चढ़कर बोलता है फैशन...
वे कहती हैं, ''मैं कथक सीख रही थी, एक्टिंग की क्लास कर रही थी और सही रोल का इंतजार करते हुए उसकी तैयारी में जुटी थी.'' अब वे अपनी उन सब कलाओं का बेहतर इस्तेमाल कर सकती हैं.