scorecardresearch
 

बेहद 2: सेट पर जेनिफर संग हादसा, एक्ट्रेस को बचाते हुए शिविन नारंग को लगी चोट

शिविन और जेनिफर का साथ में फर्स्ट शूट आउटडोर लोकेशन पर था. शूट एक कंस्ट्रक्शन साइट पर था. लेकिन शूटिंग के दौरान शिविन जेनिफर के लिए एक रियल लाइफ हीरो बन गए.

Advertisement
X
शिविन नारंग और जेनिफर विंगेट
शिविन नारंग और जेनिफर विंगेट

Advertisement

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट टीवी शो बेहद 2 में नजर आ रही हैं. शो में शिविन नारंग उनके अपोजिट रोल में हैं. शो के लिए जेनिफर ने कई खतरनाक सीक्वेंस शूट किए हैं. शिविन और जेनिफर का साथ में फर्स्ट शूट आउटडोर लोकेशन पर था. शूट एक कंस्ट्रक्शन साइट पर था. लेकिन शूटिंग के दौरान शिविन जेनिफर के लिए एक रियल लाइफ हीरो बन गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिविन ने जेनिफर को इमारत से गिरने से बचाया. इसी दौरान शिविन चोटिल हो गए थे.

जेनिफर को बचाते हुए चोटिल हुए शिविन

दरअसल, जब दोनों शूट कर रहे थे तो जेनिफर ने हारनेस पहनी थी और मजदूरों वाली लिफ्ट में थीं. लेकिन अचानक से ही लिफ्ट ने अपना कंट्रोल खो दिया और वे टॉप फ्लोर से नीचे गिर गिईं. जेनिफर की हारनेट लिफ्ट में अटक गई और वो उसके साथ खिंचती चली गईं. तब शिविन उन्हें बचाने के लिए आए और जेनिफर को गिरने से बचाया. इसी दौरान शिविन को भी चोट लग गई. उनके हाथ में चोट आई लेकिन उन्होंने इसका असर शूटिंग पर नहीं पड़ने दिया.

Advertisement

इस घटना के बारे में शिविन ने कहा- हमारा साथ पहला शूट कंस्ट्रक्शन साइट पर था. मैं बहुत एक्साइटेड था. सीक्वेंस में जेनिफर को एक लिफ्ट में होना था. इस तरह के खतरनाक स्टंट सीक्वेंस शूट करते समय प्रोडेक्शन टीम बहुत सावधानियां बरतती हैं. लेकिन दुर्भाग्य से जेनिफर की हारनेस अटक गई और वो लिफ्ट के साथ खिंचती चली गई. लेकिन मैं तुरंत वहां गया और उन्हें बचाया. इसी दौरान मेरे हाथ में और कई जगह चोट आईं. हम दोनों ही बहुत डर गए थे.

बता दें कि शो में जेनिफर के किरदार का नाम माया है.

Advertisement
Advertisement