बेहद 2 फेम एक्टर शिविन नारंग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रविवार शाम को उन्हें मुंबई स्थित अंधेरी के अस्पताल में एडमिट किया गया. शिविन के बाएं हाथ पर चोट लग गई थी.
अस्पताल में भर्ती शिविन नारंग
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शिविन गलती से अपने घर के ग्लास टेबल पर गिए गए थे. जिसकी वजह से उनके बाएं हाथ में काफी चोट आई. एक्टर से जुड़े सूत्र के अनुसार रिपोर्ट में लिखा है- जब शिविन गिरे तो ग्लास टेबल के टुकड़े हो गए थे. शिविन को बुरी तरह चोट लगी. उनका काफी सारा खून निकल गया था. जिसके बाद शिविन को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी शिविन को डिस्चार्ज नहीं किया गया है. उनकी चोट काफी अंदर तक है, जिसकी अभी जांच होनी बाकी है.
मुगल-ए-आजम के इस गाने के लिए नौशाद ने इस्तेमाल किए थे 100 म्यूजिशियन्स
View this post on Instagram
#mondayblues 🌞 💙 . . #shivinnarang #whenmyhairwasblonde 😂#newweeknewstart #bulgaria #kkk10
हालांकि शिविन के फैंस को परेशान होने की जरूरत नहीं है. एक्टर की हालत पहले से काफी बेहतर है. अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से शिविन के पैरेंट्स को भी उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है.
जब महाभारत के भीष्म ने की एकता कपूर की आलोचना, दुर्योधन ने दिया था ये जवाब
बता दें, पिछले 5 महीनों में शिविन नारंग के साथ ये दूसरा हादसा हुआ है. 1 जनवरी को शिविन को हेयरलाइन फ्रैक्चर के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शिविन मलाड में रहते हैं. कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद उनकी बिल्डिंग को पिछले दिनों सील कर दिया गया था.