आर एंड बी स्टार बेयोंसे नॉवेल्स ने पेप्सी के साथ लगभग 3.13 करोड़ पाउंड की भारी भरकम डील साइन करके सबसे ज्यादा कमाने वाले गायकों में अपनी जगह पक्की कर ली है.
डेली स्टार की खबर के अनुसार, 31 वर्षीय गायिका पहले भी कंपनी के कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी है लेकिन अब वह पेप्सी ब्रांड का चेहरा बन गई हैं. पेप्सी बेयोंसे की एल्बमों, संगीत समारोहों, फोटोशूट और म्यूजिक वीडियो आदि को प्रायोजित कर रहा है.
उन्होंने कहा, ‘पेप्सी रचनात्मकता और कलाकारों के विकास को स्वीकार करता है. इसलिए एक उद्यमी होने के नाते मैं इस लाइफस्टाइल ब्रांड के साथ बिना किसी समझौते और अपनी रचनात्मकता को त्यागे बिना काम कर सकती हूं.’
बेयोंसे की पार्कवुड एंटरटेनमेंट कंपनी चलाने वाले ली एने चालाहन-लोंगो कहते हैं कि यह डील एक नियमित ब्रांड प्रायोजन संधि से कहीं ज्यादा है.
ली एने ने कहा, ‘पेप्सी जैसे ब्रांड के लिए यह काफी अच्छा है कि वह एक कलाकार को उसे पूरी तरह व्यक्त करने का मौका दे रहा है. बजाय इसके कि वह पुराने तरीके से बस पूछे, ‘क्या तुम विज्ञापन में आना चाहती हो?’ यह उससे कहीं ज्यादा है. जो चीज हम साथ मिलकर बना सकें, क्या वह कुछ अलग नहीं होगा?’