scorecardresearch
 

सरनेम की अदला बदली करेंगी बेयोंस

रॉक स्टार बेयोंस नोल्स और उनके सिंगर पति जे-जेड अपने सरनेम में कुछ चेंज करने वाले हैं.

Advertisement
X

रॉक स्टार बेयोंस नोल्स और उनके सिंगर पति जे-जेड अपने सरनेम में कुछ चेंज करने वाले हैं.

ऑनलाइन मैगजीन ‘डेली स्टार’ की मानें तो ये न्यूमरोलॉजी का मामला नहीं है बल्कि नोल्स खानदान के नाम को जिंदा रखने के लिए इस जोड़ी ने फैसला किया है कि वे दोनों एक दूसरे का सरनेम अपनाएंगे.

साल 2008 में सात फेरे लेने वाली बेयोंस अब बेयोंस नोल्स कार्टर के नाम से जानी जाएंगी. कार्टर जे-जेड का सरनेम है. कुछ ऐसा ही जे-जेड के साथ भी होगा. अब वह शॉन नोल्स कार्टर के नाम से जाने जाएंगे.

Advertisement
Advertisement