फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' ने खूब तारीफें बटोरी और फरहान अख्तर की एक्टिंग को बहुत सराहा गया लेकिन दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह को ये फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई, इतना ही नहीं उनकी माने तो फिल्म फर्जी थी.
नसीरुद्दीन शाह ने कहा, 'यह फिल्म पूरी तरह से फर्जी है. इसमें कोई दो राय नहीं कि फरहान ने कड़ी मेहनत की, लेकिन मांसपेशी बना लेना और बाल बढ़ा लेना अभिनय पर कड़ा परिश्रम करना नहीं है.'
उन्होंने कहा, 'कम से कम उन्हें मिल्खा जैसा दिखने का प्रयास तो करना चाहिए था. मिल्खा उनसे बहुत खुश हैं और वह सोचते हैं कि यह उनकी जिंदगी थी. लेकिन उन्होंने (मिल्खा सिंह) सोचा कि वह ऐसे दिखते थे. क्या उनके पास 1960 के ओलंपिक की अपनी तस्वीर नहीं है.'
'भाग मिल्खा भाग' फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित है. इस साल 5 जुलाई को प्रदर्शित हुई फिल्म में मिल्खा का किरदार फरहान अख्तर ने निभाया था. फिल्म ने 100 करोड़ रुपये की कमाई भी की. नसीरुद्दीन आगे फिल्म 'डेढ़ इश्किया' में दिखेंगे. फिल्म में माधुरी दीक्षित और हुमा कुरैशी भी हैं. यह 10 जनवरी को प्रदर्शित होनी है.