scorecardresearch
 

'भाबी जी' की सौम्या के घर पहुंचा फैन, ये बात ना मानने पर दी धमकी

'भाबीजी घर पर है' शो की सौम्या टंडन का फैन पहुंचा उनके घर. भोपाल से मुंबई आए इस फैन की एक्ट्रेस से मिलने की थी जिद. सौम्या के घर के बाहर घंटों इंतजार करता रहा ये फैन. रात 8 बजे सौम्या ने इस फैन को खाना भी किया ऑफर.

Advertisement
X
सौम्या टंडन
सौम्या टंडन

Advertisement

टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर है' की गौरी मेम यानि सौम्या टंडन के एक सिरफिरे फैन ने उन्हें परेशानी में डाल दिया. ये फैन भोपाल से मुंबई सौम्या से मिलने पहुंचा और उनके घर की बिल्डिंग के बाहर एक्ट्रेस का इंतजार करने लगा.

ये फैन सौम्या से मिलने की जिद करने लगा और उसने एक्ट्रेस से नहीं मिलने देने पर खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दे डाली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौम्या ने इस वाकये के बारे में बात करते हुए कहा, 'ये शख्स मेरे पति और सिक्योरिटी गार्ड को धमकाने लगा. उसने कहा कि अगर मैं उससे मिलने नहीं आई तो वो कुछ भी कर सकता है. इस शख्स ने कहा कि वह भोपाल से आया है और उसने सुबह से कुछ नहीं खाया है. ये आदमी मेरी बिल्डिंग के बाहर शाम 6 बजे पहुंच गया था और इस बारे में मुझे गार्ड ने तब बताया जब मैं घर रात 8 बजे लौटी.'

Advertisement

सौम्या ने बताया कि उन्हें इस फैन से अकेले मिलने को लेकर हिचकिचाहट हो रही थी, इसलिए वह पति का इंतजार करने लगीं. फिर कुछ देर बाद वह इस शख्स को खाना देने आईं और उससे वहां से चले जाने की गुजारिश की.

सौम्या ने इस फैन को ये भी समझाया कि वह शो छोड़ें या न छोड़ें इससे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि जीवन में इससे भी ज्यादा चीजे हैं. बता दें सौम्या टंडन को लेकर जब से इस बात की चर्चा हो रही है कि वह जल्द ही भाबी जी घर पर हैं शो को छोड़ने वाली हैं, तभी से उनके फैन्स बेचैन हो गए हैं.

इसमें कोई दो राय नहीं कि इस शो की वजह से सौम्या टंडन की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग हैं. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर कई फैन पेज भी बनाए गए हैं. लेकिन अपने इस  इस फैन के कदम ने सौम्या को थोड़ा डरा जरूर दिया है.  सौम्या टंडन ने कहा, 'मुझे अक्सर फैन्स के फोन आते हैं और मुझे नहीं पता कि उन्हें नंबर देता कौन है? लेकिन इस बार ये मामला गंभीर हो गया जब वो शख्स मेरे घर की बिल्डंग तक पहुंच गया. बहुत अच्छा लगता है जब लोग मेरे काम को इतना तवज्जो देते हैं लेकिन इसी तरह यह थोड़ा डरावना भी है. हालांकि यह मेरी जिम्मेदारी भी बन जाती है कि मैं अपनी प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए किसी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचाऊं. '

Advertisement
Advertisement