scorecardresearch
 

'भाबीजी घर पर हैं' के इस एक्टर को सैक्रेड गेम्स 2 में मिला रोल

भाबीजी घर पर हैं में अनोखे लाल सक्सेना का किरदार निभाने वाले एक्टर सानंद वर्मा को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी की वेब सीरीज में काम मिला है.

Advertisement
X
एक्टर सानंद वर्मा
एक्टर सानंद वर्मा

Advertisement

टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' में अनोखे लाल सक्सेना का किरदार निभाने वाले एक्टर सानंद वर्मा को सैक्रेड गेम्स 2 में काम मिला है. अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी निर्देशित नेटफ्लिक्स की मशहूर वेबसीरीज 'सैक्रेड गेम्स' का पहला सीजन 6 जुलाई को आया था. यह वेब सीरीज काफी ज्यादा लोकप्रिय हुई थी और अब दर्शक इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं.

स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो में सक्सेना जी का किरदार निभाने वाले सानंद को सैक्रेड गेम्स में एक अहम किरदार निभाने का मौका मिलेगा. भाबीजी घर पर हैं में बहुत फनी कैरेक्टर प्ले करने वाले सानंद अनुराग की वेब सीरीज में निगेटिव रोल प्ले करेंगे. जाहिर तौर पर दर्शकों के लिए यह अपने आप में नई बात होगी.

View this post on Instagram

Meri life ka ‘Ek nahi more’ person hai Rajeev Sharma. I nominate @saleem_zaidi, Rajeev Sharma and Lalit Nigam to share about that khaas person in their life jiska #HaiKhaasHarAndaaz @AndTVOfficial

Advertisement

A post shared by Saanand Verma (@saanandverma) on

खबर के मुताबिक वेब सीरीज के दूसरे पार्ट के लिए शूटिंग इसी महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी. स्पॉटबॉय से बातचीत में सानंद ने कहा, "मैं खुद को एक विशुद्ध कलाकार के तौर पर देखता हूं, और पूरे समर्पण के साथ अपने काम में कामयाब होने की कोशिश करता हूं. यह मेरी महत्वाकांक्षा और जोश ही तो है जिसके चलते मैं एक्टिंग के लिए प्रेरित होता हूं और नए-नए किरदार आजमाने की कोशिश करता हूं."

View this post on Instagram

भाभी जी के एक नए एपिसोड में भिखारी बना हूँ. I Like it 🤓

A post shared by Saanand Verma (@saanandverma) on

सानंद ने कहा, "मैं किसी एक किरदार या किसी एक जेनर से जुड़ कर नहीं रहना चाहता. मेरा मानना है कि खुद को टीवी या फिल्मों तक सीमित करके रख लेना आपको एक कलाकार के तौर पर प्रतिबंधित करता है." सानंद ने बताया कि फिल्म में उनका किरदार एक फनी लेकिन निगेटिव कैरेक्टर होगा. अनुराग कश्यप के बारे में सानंद ने कहा, "वह मेरे ड्रीम डायरेक्टर हैं जिनके साथ मैं काम करना चाहता था और मैं हमेशा से उनकी फिल्मों के चुनाव को लेकर प्रभावित रहा हूं."

Advertisement
Advertisement