scorecardresearch
 

लॉकडाउन में भाबीजी अपने फार्म हाउस पर हैं? शुभांगी अत्रे ने बताया सच

लॉकडाउन में आखिर सबकी चहेती भाबी यानी अंगूरी भाबी क्या कर रहीं हैं. क्या वो अपने फार्म हाउस पर हैं. इंस्टा पोस्ट की ये फोटोज तो यही कहती हैं कि भाभीजी घर पर नहीं बल्कि फार्म हाउस पर एन्जॉय कर रही हैं.

Advertisement
X
शुभांगी अत्रे
शुभांगी अत्रे

Advertisement

अंगूरी भाबी के कई सारे फैंस और दीवाने हैं. लॉकडाउन के चलते शूटिंग रुकी है. इसलिए भाबीजी के फैंस सीरियल भाबीजी घर पर हैं के नए एपिसोड्स नहीं देख पा रहे हैं. लेकिन इस लॉकडाउन आखिर सबकी चहेती भाबी यानी अंगूरी भाबी क्या कर रहीं हैं. क्या वो अपने फार्म हाउस पर हैं. इंस्टा पोस्ट की ये फोटोज तो यही कहती हैं कि भाबीजी घर पर नहीं बल्कि फार्म हाउस पर एन्जॉय कर रही हैं.

क्या फार्महाउस पर हैं शुभांगी अत्रे?

यही जानने के लिए आजतक ने अंगूरी भाबी यानी शुभांगी अत्रे से एक्सक्लूसिव बात की, जिसमें उन्होंने हंसते हुए बताया, " मैं फिलहाल अपने मुंबई वाले घर पर ही हूं. मेरा फार्म हाउस तो अभी बन रहा है. उसका थोड़ा कंस्ट्रक्शन काम बाकी है. मैं फार्म हाउस जरूर जाऊंगी लेकिन अभी नहीं."

Advertisement

View this post on Instagram

My Farm.... My Dream...back to basics💪😊 #myfarmhouse #vocalforlocalindia

A post shared by 🌼Shubhangi.A🌼 (@shubhangiaofficial) on

बता दें कि अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वो एक फार्मर बन गई हैं. और खेती कर रही हैं. इस पर फैंस के कई कमेंट्स आए जिसमें उन्होंने शुभांगी को किसान की बेटी कहकर बुलाया है. शुभांगी के लुक की तारीफ भी की है, लेकिन शुभांगी ने बताया कि ये उनकी पुरानी फोटो है.

जब रोमांटिक सीन से पहले हुमा ने नवाज को कहा था भाई, एक्टर ने कर दी शिकायत

घबराहट से जूझती डॉली को कुत्तों से लगाव, ऐसी है पाताललोक एक्ट्रेस की जर्नी

अंगूरी भाबी भी इस लॉकडाउन में घर पर रहकर अपने पति और बच्ची के साथ टाइम बिता रही हैं. घर का सारा काम कर रही हैं. शुभांगी ने बताया," मैं घर पर हूं, लेकिन फिर भी मुझे समय नहीं मिलता. दिनभर का काम जैसे खाना बनाना, साफ-सफाई करना और तो और मेरी बेटी का ऑनलाइन स्कूल चल रहा है तो उसपर भी ध्यान देना. दिन कैसे गुजरता है पता ही नहीं चलता. मैं मेरे शूट को, मेरे काम को भी बहुत मिस कर रही हूं."

Advertisement

शुभांगी ने ये भी बताया कि हो सकता है सीरियल भाबीजी घर पर हैं कि शूटिंग जून मिड में शुरू हो लेकिन अब तक कोई कन्फर्मेशन नहीं है. शुभांगी ने ये भी सुना है कि शायद किसी रिसोर्ट में शूट हो कम से कम यूनिट के लोगों के साथ लेकिन अब तक कुछ भी तय नहीं हुआ है.

मुंबई में कोरोना के बढ़ते केसेस को लेकर भी शुभांगी ने चिंता जताई और कहा, " मैं चाहती हूं जल्द से जल्द सब कुछ ठीक हो जाए."

Advertisement
Advertisement