कॉमेडी सीरियल भाबी जी घर पर हैं की अंगूरी भाभी यानी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने हाल ही में अपनी बेटी आशी पूरे का जन्मदिन मनाया है. छोटी आशी का बर्थडे इस साल कुछ अलग ढंग से मनाया गया. बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन के जरिए शुभांगी और उनके पति ने फ्रंटलाइन वर्कर्स का शुक्रिया अदा किया. इस पार्टी में मेहमानों के तौर पर इन फ्रंटलाइन वर्कर्स को बुलाया गया था.
ऐसे में शुभांगी ने अपने पति पियूष संग बेटी आशी को सरप्राइज दिया. उनकी बेटी को ये सरप्राइज काफी अच्छा भी लगा. ये फैसला दोनों पति पत्नी ने कोरोना के इस समय को ध्यान में रखते हुए लिया था. इस मौके की फोटो और वीडियो शेयर करते हुए शुभांगी ने इस बारे में बताया.
बता दें कि शुभांगी अत्रे, सीरियल भाबी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का रोल निभाती हैं. उनके साथ में रोहिताश गौड़, सौम्या टंडन और आसिफ शेख हैं. इन सभी के काम को काफी पसंद किया जाता है. ये सीरियल लॉकडाउन के समय में बंद हो गया था. अब इसकी शूटिंग दोबारा शुरू हो चुकी है और फैन्स को नए एपिसोड देखने के मिल रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
लॉकडाउन के बाद शूटिंग के बारे में शुभांगी ने की थी बात
लॉकडाउन के बाद शूटिंग पर वापस आने के बारे में शुभांगी अत्रे ने आजतक से बातचीत की थी. साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि लॉकडाउन के समय में उन्होंने क्या-क्या किया. इसमें उन्होंने कहा था, ‘‘यह उम्मीद से कहीं लंबा ब्रेक था, जिससे मुझे डांसिंग के अपने शौक को पूरा करने के साथ-साथ नियमित रूप से मेडिटेशन करने का मौका दिया. मैंने काफी सारा वक्त अपनी बेटी के साथ बिताया. मैं उसके साथ आर्ट और क्राफ्ट करने के साथ-साथ, बेकिंग और कुकिंग का भी काम कर रही थी.
कपिल के शो पर सलीम-सुलेमान, खोला राज क्यों 5 साल एक दूसरे से नहीं की बात
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सोढी की पिता ही हुई सर्जरी, को-स्टार्स ने मांगी दुआ
वैसे, मेरे दिमाग में हमेशा ही यह सवाल चलता रहता था कि कितनी जल्दी हम काम शुरू कर सकते हैं? अब मैं बहुत खुश हूं कि हम पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ इस शो की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इतने समय के बाद मुझे लाइट्स, कैमरा और एक्शन, शब्द सुनने का बेसब्री से इंतजार है. हमें गाइडलाइन्स के बारे में बताया गया है और हम हर समय पूरी तरह उन नियमों का पालन करेंगे. मैं बहुत ही खुश हूं. मुझे ‘भाबीजी घर पर हैं’ के नए एपिसोड्स के साथ अपने दर्शकों का मनोरंजन करने का इंतजार है.’’