scorecardresearch
 

भाबी जी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ मनाया बेटी का जन्मदिन, Photos

ऐसे में शुभांगी ने अपने पति पियूष संग बेटी आशी को सरप्राइज दिया. उनकी बेटी को ये सरप्राइज काफी अच्छा भी लगा. ये फैसला दोनों पति पत्नी ने कोरोना के इस समय को ध्यान में रखते हुए लिया था. इस मौके की फोटो और वीडियो शेयर करते हुए शुभांगी ने इस बारे में बताया.

Advertisement
X
शुभांगी अत्रे और उनकी बेटी आशी पूरे
शुभांगी अत्रे और उनकी बेटी आशी पूरे

Advertisement

कॉमेडी सीरियल भाबी जी घर पर हैं की अंगूरी भाभी यानी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने हाल ही में अपनी बेटी आशी पूरे का जन्मदिन मनाया है. छोटी आशी का बर्थडे इस साल कुछ अलग ढंग से मनाया गया. बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन के जरिए शुभांगी और उनके पति ने फ्रंटलाइन वर्कर्स का शुक्रिया अदा किया. इस पार्टी में मेहमानों के तौर पर इन फ्रंटलाइन वर्कर्स को बुलाया गया था.

ऐसे में शुभांगी ने अपने पति पियूष संग बेटी आशी को सरप्राइज दिया. उनकी बेटी को ये सरप्राइज काफी अच्छा भी लगा. ये फैसला दोनों पति पत्नी ने कोरोना के इस समय को ध्यान में रखते हुए लिया था. इस मौके की फोटो और वीडियो शेयर करते हुए शुभांगी ने इस बारे में बताया.

बता दें कि शुभांगी अत्रे, सीरियल भाबी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का रोल निभाती हैं. उनके साथ में रोहिताश गौड़, सौम्या टंडन और आसिफ शेख हैं. इन सभी के काम को काफी पसंद किया जाता है. ये सीरियल लॉकडाउन के समय में बंद हो गया था. अब इसकी शूटिंग दोबारा शुरू हो चुकी है और फैन्स को नए एपिसोड देखने के मिल रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Happy birthday my little Angel @_ashipoorey_ 🧚‍♀️🧚‍♀️

A post shared by 🌼Shubhangi.A🌼 (@shubhangiaofficial) on

View this post on Instagram

Today, we celebrated @_ashipoorey_ 's birthday!And not only with her friends but also with our society's security guards! We need to appreciate them for their work and this was the perfect opportunity to do so:)) Happy birthday, my doll!❤🎂😘🦋

A post shared by 🌼Shubhangi.A🌼 (@shubhangiaofficial) on

View this post on Instagram

Birthday celebration of my Baby @_ashipoorey_ with the frontline warriors !!!! Happy birthday my doll❤🦋🧚‍♀️

A post shared by 🌼Shubhangi.A🌼 (@shubhangiaofficial) on

लॉकडाउन के बाद शूटिंग के बारे में शुभांगी ने की थी बात

लॉकडाउन के बाद शूटिंग पर वापस आने के बारे में शुभांगी अत्रे ने आजतक से बातचीत की थी. साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि लॉकडाउन के समय में उन्होंने क्या-क्या किया. इसमें उन्होंने कहा था, ‘‘यह उम्मीद से कहीं लंबा ब्रेक था, जिससे मुझे डांसिंग के अपने शौक को पूरा करने के साथ-साथ नियमित रूप से मेडिटेशन करने का मौका दिया. मैंने काफी सारा वक्त अपनी बेटी के साथ बिताया. मैं उसके साथ आर्ट और क्राफ्ट करने के साथ-साथ, बेकिंग और कुकिंग का भी काम कर रही थी.

Advertisement

कपिल के शो पर सलीम-सुलेमान, खोला राज क्यों 5 साल एक दूसरे से नहीं की बात

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सोढी की पिता ही हुई सर्जरी, को-स्टार्स ने मांगी दुआ

वैसे, मेरे दिमाग में हमेशा ही यह सवाल चलता रहता था कि कितनी जल्दी हम काम शुरू कर सकते हैं? अब मैं बहुत खुश हूं कि हम पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ इस शो की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इतने समय के बाद मुझे लाइट्स, कैमरा और एक्शन, शब्द सुनने का बेसब्री से इंतजार है. हमें गाइडलाइन्स के बारे में बताया गया है और हम हर समय पूरी तरह उन नियमों का पालन करेंगे. मैं बहुत ही खुश हूं. मुझे ‘भाबीजी घर पर हैं’ के नए एपिसोड्स के साथ अपने दर्शकों का मनोरंजन करने का इंतजार है.’’

Advertisement
Advertisement