scorecardresearch
 

पुराने दिनों को मिस कर रहीं सलमान की एक्ट्रेस भाग्यश्री, शेयर किया वीडियो

वीडियो के कैप्शन में भाग्यश्री ने लिखा- कुछ सफर अविश्वसनीय अविस्मरणीय होते हैं. सफर करने पर पाबंदी है पर यादों पर नहीं. मैं आप सभी के साथ उन कमाल के पलों को शेयर करना चाहती हूं जिन्हें मैंने जिया है.

Advertisement
X
भाग्यश्री
भाग्यश्री

Advertisement

आम इंसान हो या सेलेब्स कोरोना काल में सभी बाहर जाना अवॉइड करने की कोशिश कर रहे हैं. केंद्र सरकार व स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भी लगातार ये बात कही जा रही है कि बहुत जरूरी होने पर ही अपने घर से बाहर निकलें. कोरोना की वजह से पिछले कई महीनों से ढेरों चीजों पर पाबंदियां लगी हुई हैं और यही वजह है कि लोग वो तमाम चीजें नहीं कर पा रहे हैं जो उन्हें बहुत पसंद हैं.

एक्ट्रेस भाग्यश्री के लिए घूमना शायद उन गिनी चुनी चीजों में से एक है जो उन्हें खुशी देती है. प्राकृतिक माहौल में बेधड़क घूमने को भाग्यश्री मिस कर रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ पुरानी वीडियो शेयर की हैं जिसमें वह एक केन्या के मसाईमारा में शेरों के बीच घूमती नजर आ रही हैं. उन्होंने एक गाड़ी में बैठकर इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है.

Advertisement

View this post on Instagram

My kinda mondayblues ! #mondayblues 📷 @frontrowgypsy Makeup @makeupbyriddhima Wearing @mohinichabria

A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online) on

वीडियो के कैप्शन में भाग्यश्री ने लिखा, "कुछ सफर अविश्वसनीय अविस्मरणीय होते हैं. सफर करने पर पाबंदी है पर यादों पर नहीं. मैं आप सभी के साथ उन कमाल के पलों को शेयर करना चाहती हूं जिन्हें मैंने जिया है. ज्यादा जानने के लिए मेरी स्टोरी (इंस्टास्टोरी) में दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए." मालूम हो कि भाग्यश्री ने अपने करियर की शुरुआत साल साल 1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया से की थी.

View this post on Instagram

Some journeys are unbelievable & unforgettable ! Travel is restricted but memories are not. I wanted to share with you some amazing moments that I have had. Do click the link in my story to see more. #tuesdaytravels #kenya #masaimara #traveldiaries #travel #journey #onceuponatime

A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online) on

बिना स्क्र‍िप्ट पढ़े ही 'दिल बेचारा' के लिए राजी हो गए थे सुशांत, डायरेक्टर ने बताया

मनोज बाजपेयी की 'सत्या' को पहले कहा गया फ्लॉप, बाद में जीता नेशनल अवॉर्ड

सलमान के साथ की थी करियर की शुरुआत

सुपरस्टार सलमान खान के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली भाग्यश्री अपनी पहली ही फिल्म के बाद शादी के बंधन में बंध गई थीं. इसे उनके करियर के लिए सबसे बड़ा ड्रॉबैक माना गया था क्योंकि भले ही भाग्यश्री उसके बाद से लेकर अब तक सिनेमाजगत में सक्रिय हैं लेकिन उनके करियर का ग्राफ लगातार ऊपर नीचे होता रहा.

Advertisement
Advertisement