कास्टिंग काउच और शारीरिक शोषण जैसे शब्द भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से लंबे समय से जुड़े हैं. बहुत से सिलेब्रिटीज ने सामने आकर इस डरावने अनुभव को शेयर भी किया है.
हालांकि 'हेट स्टोरी' की एक्ट्रेस भैरवी गोस्वामी ने ट्वीट कर उन एक्ट्रेसेज को आड़ें हाथों लिया है, जो पहले काम के लिए प्रोड्यूसर्स के साथ संबंध बनाती हैं और बाद में कहती हैं कि उनका शोषण हुआ है.
कास्टिंग काउच में फंसा था ये टीवी एक्टर, 18 साल छोटी उम्र की लड़की से की थी शादी
उन्होंने ट्वीट किया- यह दिलचस्प है कि काम पाने के लिए पहले एक्ट्रेसेज सोती हैं, फिर फेमस हो जाने के बाद वो कहती हैं कि 10 साल पहले उनका शोषण हुआ था.
It’s interesting 2note actresses sleep 2get wrk(let’s nt deny that), get famous then say they were molested 10yrs ago.
— Bhairavi Goswami (@bhairavigoswami) October 11, 2017
महिलाएं भूल गई हैं कि पुलिस नाम की भी कोई चीज होती है, लेकिन आजकल मीडिया और मीडिया ट्रायल को ही पुलिस बना दिया गया है. वो सारा न्याय सोशल मीडिया पर हायतौबा मचाकर ही पाना चाहते हैं.
Women hv frgtn smthg called POLICE. But tdy social media, trial by media is the new police & law so yeah bandwidth is falling short. https://t.co/A7Zvpx3RdH
— Bhairavi Goswami (@bhairavigoswami) October 11, 2017
इसके बाद एक यूजर ने उन्हें लिखा कि पीड़ितों को दोष ना दें.
इस पर भैरवी ने रिप्लाई किया- मैं किसी पर दोष नहीं लगा रही. मुझे बस यह अजीब लगता है कि महिलाओं को 10 साल बाद याद आता है कि उनके साथ क्या हुआ था?Lets not blame the victims
— Dev Chatterjee (@ParagonWorli18) October 11, 2017
I’m not blaming anyone. I just find it odd that women remember after 10yrs that they were molested
— Bhairavi Goswami (@bhairavigoswami) October 11, 2017
एक और यूजर ने लिखा- जवान लड़कियां जब 20 साल के आस-पास की होती हैं तो उनका शोषण होता है, यदि इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर नहीं है.
इसका रिप्लाई करते हुए भैरवी ने लिखा- इसे शोषण मत कहिए. महिलाएं करियर में आगे जाने के लिए खुद संबंध बनाती हैं. यह सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं है, बल्कि दूसरे प्रोफेशन्स में भी है.young women in early 20s are prone to molestation if they dont have star fathers in the industry
— Dev Chatterjee (@ParagonWorli18) October 11, 2017
Don’t call it molestation. Women willing sleep to get ahead in their career. Not just in film industry but other professions too
— Bhairavi Goswami (@bhairavigoswami) October 11, 2017
ये ट्वीट्स हॉलीवुड एक्ट्रेस पैगेट ब्रेवेस्टर के रिस्पॉन्स में थे, जिन्होंने प्रोड्यूसर हार्वे वेनेस्टिन के हाल के केस में अपने विचार ट्विटर पर व्यक्त किए थे. फिल्म प्रोड्यूसर पर एक्ट्रेसेज और पुराने और तत्कालीन कर्मचारियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप है.
कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं ये बॉलीवुड सिलेब्स, बताया अपना एक्सपीरियंस
आपको बता दें कि भैरवी ने कुछ समय पहले कृति सैनन के एक डांस वीडिया पर कमेंट किया था- यह पागलों की तरह बर्ताव कर रही है. ये एक्ट्रेस कैसे बन गई. ना हेडलाइट है, ना बंपर. कॉलेज स्टूडेंट्स इससे ज्यादा अच्छे लगते हैं.
she is really behaving like a deranged woman. How did she become an actress. No headlight, no bumper😳. Even college students look better https://t.co/SAPEuv80sc
— Bhairavi Goswami (@bhairavigoswami) July 22, 2017
बता दें कि भैरवी फिल्म 'भेजा फ्राई', 'माय फ्रेंड गणेशा 2' में दिखाई दी थीं. भैरवी जब 6 साल की थी, तब उन्होंने इंडिया छोड़ दिया था. कई साल बाद एक्टिंग और मॉडलिंग करने के लिए वो भारत लौटी थीं.