'लॉलीपॉप लागेलू' गाने के लिए दुनिया भर में मशहूर भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह का हाल में रिलीज हुआ एक भोजपुरी होली गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने को रिलीज होने के कुछ ही दिनों के भीतर 1.5 करोड़ लोग देख चुके हैं.
भोजपुरी सिंह पवन सिंह (Pawan Singh) के इस गाने का नाम 'भैया रंगले नाया साड़ी' (Bhaiya Rangle Naya Saari) है. इस गाने को प्रियंका सिंह और पवन सिंह ने मिलकर गाया है.
छोटे बाबा ने गाने में संगीत दिया है. वहीं, एसआरके म्यूजिक यूट्यूब चैनल ने इसे ऑडियो और वीडियो वर्जन में रिलीज किया है. पहले इस गाने का ऑडियो वर्जन रिलीज किया गया और देखते ही देखते यह गाना सोशल मीडिया पर छा गया.
इसके बाद 'भैया रंगले नाया साड़ी' (Bhaiya Rangle Naya Saari) का वीडियो रिलीज किया गया. जिसके बाद लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि पवन सिंह का यह भोजपुरी होली सॉन्ग (Bhojpuri Holi Song) यू-ट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है.
New Bhojpuri Holi Song 2020: रिलीज होते ही वायरल हुआ खेसारी का नया होली सॉन्ग, देखें Video
अभी तक ऑडियो और वीडियो वर्जन को कुल 1.5 करोड़ लोग देख चुके हैं.
Bhojpuri Holi Song 2020: खेसारी के होली सॉन्ग का यू-ट्यूब पर तहलका, 10 करोड़ लोगों ने देखाभोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पर पवन सिंह की फिल्मों और गानों का दबदबा रहता है. उनके प्रभाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि तीन दिन पहले रिलीज हुआ एक दूसरा होली सॉन्ग यू-ट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है.