scorecardresearch
 

हरभजन की शादी के लिए 200 कमरे बुक, मीका करेंगे म्यूजिक होस्ट

इस साल शाहिद और मीरा की विवाह के बाद अब क्रिकेट स्टार हरभजन सिंह और गीता बसरा को लेकर जमकर चर्चा हो रही है, जो कि 29 अक्टूबर को होगी. जालंधर में इस वेडिंग फंक्शन की तैयारी शुरू हो चुकी हैं.

Advertisement
X
हरभजन सिंह और गीता बसरा
हरभजन सिंह और गीता बसरा

इस साल शाहिद और मीरा की विवाह के बाद अब क्रिकेट स्टार हरभजन सिंह और गीता बसरा को लेकर जमकर चर्चा हो रही है, जो कि 29 अक्टूबर को होगी. जालंधर में इस वेडिंग फंक्शन की तैयारी शुरू हो चुकी हैं.

Advertisement

इस वक्त हरभजन सिंह क्रिकेट के साथअपनी शादी के फंक्शन के लिए सारे इंतजाम करने में व्यस्त चल रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने अपने होम टाउन जालंधर में 29 अक्टूबर के लिए एक फाइव स्टार रिजोर्ट के 200 कमरे बुक कर दिए हैं. ताज पैलेस और आईटीसी को भी शादी की पार्टी के लिए बुक कर लिया गया है. शादी के लिए दुल्हन गीता बसरा की ड्रेस, डिजाइनर अर्चना कोचर डिजाइन कर रहीं हैं और भज्जी के लिए डिजाइनर राघवेंद्र राठौर उनके ड्रेस डिजाइन करेंगे.

इस वेडिंग सेलिब्रेशन में क्रिकेट वर्ल्ड के सितारों के अलावा बी टाउन स्टार्स भी शरीक होंगे. भज्जी और गीता की शादी के संगीत में सिंगर मीका सिंह होस्ट करेंगे और अपनी आवाज से इस सेरेमनी में चार चांद लगाएंगे.

Advertisement
Advertisement