scorecardresearch
 

पहले दिन भारत की कमाई से ज्यादा किस बात पर खुश हैं सलमान खान?

सलमान खान की फिल्म भारत ने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपये की शानदार ओपन‍िंग के साथ बॉक्स ऑफ‍िस पर कई र‍िकॉर्ड बनाए हैं. भारत की शानदार कमाई से खुश नजर आ रहे सलमान खान ने फैंस को शुक्रि‍या देते हुए खास मैसेज साझा किया है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सलमान खान की फिल्म भारत ने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपये की शानदार ओपन‍िंग के साथ बॉक्स ऑफ‍िस पर कई र‍िकॉर्ड बनाए हैं. भारत की शानदार कमाई से खुश नजर आ रहे सलमान खान ने फैंस को शुक्रि‍या देते हुए खास मैसेज साझा किया है. सलमान ने ट्वीट में कमाई से ज्यादा एक खास बात की खुशी जाह‍िर की है.

सलमान ने ल‍िखा, "बहुत शुक्र‍िया, मेरे कर‍ियर की सबसे बड़ी ओपन‍िंग देने के लिए. लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी और सम्मान, गर्व तब महसूस हुआ जब एक सीन के दौरान राष्ट्रगान हुआ और उसके सम्मान में सभी खड़े हुए. इससे बड़ी सम्मान की बात मेरे लिए कुछ नहीं है. जय ह‍िंद, भारत"

बता दें फिल्म भारत में एक सीन के दौरान सलमान खान बताते हैं कि देश में क‍ितनी गरीबी है, नौकरी की जरूरत है. इस सीन के दौरान ही अचानक से सलमान खान राष्ट्रगान सुनाते हैं. इस सीन के दौरान सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि फिल्म के बीच में राष्ट्रगान सुनकर स‍िनेमाहॉल में दर्शक खड़े हो गए. सलमान खान को भी दर्शकों की ये बात छू गई. फिल्म को मिले प्यार और सम्मान से सलमान खान बेहद खुश हैं.

Advertisement

बता दें कि सलमान खान की फिल्म भारत ने पहले द‍िन 42.30 करोड़ की कमाई की है. ये सलमान खान के करियर में अब तक की सबसे बड़ी ओपनर है. भारत ने ईद पर र‍िलीज सलमान की तमाम फिल्मों की पहले दिन की कमाई का भी र‍िकॉर्ड तोड़ द‍िया है.

Advertisement
Advertisement