scorecardresearch
 

सलमान की भारत की कमाई में गिरावट, कब होगा 200 करोड़ का सपना पूरा?

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान फिल्म 'भारत' को बॉक्स ऑफिस रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं और ये फिल्म अभी भी कमाई कर रही है. हालांकि फिल्म की कमाई में अब गिरावट आने लगी है.

Advertisement
X
फिल्म भारत में सलमान
फिल्म भारत में सलमान

Advertisement

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान फिल्म 'भारत' को बॉक्स ऑफिस रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं. हालांकि, फिल्म की कमाई में अब गिरावट आने लगी है. डायरेक्टर अली अब्बास जफर की बनाई 'भारत' ने अपनी रिलीज के 10वें दिन करीब 5 करोड़ की कमाई की है, जो बाकि दिनों के हिसाब से कम है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म ने 10 दिन में करीब 185 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म 'भारत' अभी तक 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा नहीं छू सकी है.

भारत ने अपने पहले हफ्ते में 179.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई बहुत बढ़िया नहीं हुई. माना जा रहा है कि तापसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर का कुछ असर भारत की कमाई पर पड़ सकता है. अगर इस हफ्ते में भारत ने 200 करोड़ नहीं कमाए तो अगले हफ्ते शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह के सामने इसका टिकना थोड़ा सा मुश्किल होगा.

Advertisement

View this post on Instagram

Miliye mujhse yaani 'Bharat' se CricketLive par, On @StarSportsIndia on 12th May at 5:30 PM #BharatOnStarSports @bharat_thefilm @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @katrinakaif @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

बता दें कि सलमान खान और कटरीना कैफ अभी भी अपनी फिल्म भारत का प्रचार कर रहे हैं. हाल ही में सलमान ने अपने बुजुर्ग फैंस के लिए इस फिल्म की खास स्क्रीनिंग रखी थी. सलमान खान की ये फिल्म उनके हर वर्ग के फैन को पसंद आ रही है. फिल्म भारत एक व्यक्ति और देश की कहानी है, जिसमें सलमान खान को 5 अलग-अलग लुक्स में देख सकते हैं. इस फिल्म में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, तब्बू और सुनील ग्रोवर भी हैं.

Advertisement
Advertisement