सलमान खान की फिल्म भारत इस ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म अपनी रिलीज के बाद से ही देश-विदेश के बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. और अब अपने ये फिल्म धीरे-धीरे 200 करोड़ के मार्क की ओर बढ़ रही है. भारतीय बाजार में ये फिल्म 175 करोड़ की कमाई से थोड़ी ही दूर है. बताते चलें कि फिल्म ईद की वजह से पिछले हफ्ते शुक्रवार की बजाय बुधवार को रिलीज हुई थी. इस वजह से फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पांच दिनों का वीकेंड मिला था.
ट्रेड रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत ने गुरुवार के दिन भी बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इसे जोड़ ले तो भारतीय बाजार में फिल्म की कमाई लगभग 174.60 करोड़ हो चुकी है. 4700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म फैंस को पसंद आ रही है और ये साल 2019 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. बता दें कि पहले नंबर पर विक्की कौशल स्टारर फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक है.
#Bharat is steady on Day 7... Should cross ₹ 175 cr today [Day 8]... Wed 42.30 cr, Thu 31 cr, Fri 22.20 cr, Sat 26.70 cr, Sun 27.90 cr, Mon 9.20 cr, Tue 8.30 cr. Total: ₹ 167.60 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 12, 2019
बता दें कि सलमान खान की फिल्म भारत एक आदमी और देश की कहानी है. इस फिल्म में सलमान 5 अलग-अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. सलमान ने 18 साल के युवा से लेकर 72 साल के बूढ़े आदमी तक का किरदार निभाया है. फिल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर अहम किरदार में हैं.
ये फिल्म कोरियाई फिल्म एन ओड टू माई फादर की हिंदी रीमेक है.