अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म भारत से सलमान खान और कटरीना कैफ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. खुद सलमान ने इसे अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. तस्वीर में सूट-बूट पहने सलमान मूछों में नजर आ रहे हैं और कटरीना हरे रंग के एंब्रॉयडेड लहंगे में. दोनों की यह तस्वीर खूबसूरत है और इसे सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
महज एक घंटे के भीतर 6 लाख से ज्यादा लोगों ने सलमान-कटरीना की इस तस्वीर को लाइक किया है. सलमान की फिल्म भारत में कटरीना वो रोल कर रही हैं जिसे प्रियंका चोपड़ा ने करने से इनकार कर दिया था. असल में ये फिल्म पहले प्रियंका ने साइन की थी लेकिन फिर कुछ निजी कारणों के चलते उन्होंने इस फिल्म से वॉकआउट कर लिया. इसके बाद ये फिल्म कटरीना को ऑफर की गई.
सलमान और कटरीना की जोड़ी काफी पॉपुलर है और यह जोड़ी जब भी पर्दे पर आई है तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है. फिल्म से इन दोनों का फर्स्ट लुक आने के बाद अब जाहिर तौर पर दर्शकों का टीजर और ट्रेलर के लिए इंतजार ज्यादा मुश्किल हो गया होगा. देखना यह होगा कि मेकर्स इस फिल्म के ट्रेलर को कब रिलीज करते हैं.