सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'भारत' का फर्स्ट ऑफिशियल लुक रिलीज कर दिया गया है. सलमान ने खुद ही इसे अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है. तस्वीर में सलमान खान और कटरीना कैफ (संभवतः) वाघा बॉर्डर पर गेट के पास खड़े नजर आ रहे हैं. हाल ही में यह खबर आई थी कि इस फिल्म के लिए मेकर्स ने लुधियाना में वाघा बॉर्डर का हूबहू सेट खड़ा कर दिया.
बात करें फर्स्ट लुक की तो इसे पोस्ट किए जाने के कुछ ही घंटे के भीतर इसे 6 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है. फिल्म में सलमान और कटरीना के लुक का भी इसी पोस्टर से अंदाजा लग रहा है. सलमान जहां कोट पैंट पहने नजर आ रहे हैं वहीं कटरीना साड़ी पहने और ऊपर से शॉल डाले घुंघराले बालों में नजर आ रही हैं.
दोनों का ही लुक शानदार है. कटरीना और सलमान की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर हमेशा ही हिट रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि फैन्स इस बार भी फिल्म को खूब प्यार देंगे और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होगी. फिल्म में पहले प्रियंका चोपड़ा सलमान के साथ काम करने वाली थीं लेकिन फिर उन्होंने अचानक इस फिल्म से बैकआउट कर लिया.
View this post on Instagram
@bharat_thefilm @aliabbaszafar @katrinakaif @dishapatani @whosunilgrover @atulreellife
अब कटरीना सलमान के साथ काम करती नजर आएंगी. फिल्म का टीजर और ट्रेलर अब तक रिलीज नहीं किया गया है. हालांकि फिल्म के लोगो के साथ एक छोटा सा वीडियो जरूर 15 अगस्त पर रिलीज किया गया था, इस वीडियो में बैकग्राउंड में सलमान खान की आवाज सुनाई दी थी.