scorecardresearch
 

भारत में कुमुद रैना बनी हैं कटरीना कैफ, किरदार के लिए ऐसे की थी तैयारी

कटरीना कैफ और सलमान स्टारर भारत फिल्म 5 जून को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्मों को दर्शकों से खासा प्यार मिल रहा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 95 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

Advertisement
X
कटरीना कैफ (फोटोःइंस्टाग्राम)
कटरीना कैफ (फोटोःइंस्टाग्राम)

Advertisement

कटरीना कैफ और सलमान स्टारर भारत फिल्म 5 जून को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्मों को दर्शकों से खासा प्यार मिल रहा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 95 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म में कटरीना ने कुमुद रैना का किरदार निभाया है. उनके परफॉर्मेंस को दर्शकों ने पसंद किया. कटरीना ने भारत की शूटिंग के दौरान का कई वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं.

इस वीडियोज़ में दिखाया गया है कि कटरीना को कुमुद के किरदार के लिए कितनी तैयारी करनी पड़ी. कटरीना और डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने बताया कि फिल्म में कुमुद के किरदार को अडॉप्ट करना कितना महत्वपूर्ण था. इसके अलावा कटरीना ने शूटिंग के दौरान के कई वीडियो साझा किए हैं. कटरीना ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ''कुमुद रैना, यह किरदार हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा. ''मैं इस एक्सपीरियंस को मिस करूंगी. मैंने इस कैरेक्टर को हर मिनट प्यार किया है. टीम के हर एक मेंबर ने इस फिल्म के निर्माण में दिल से काम किया है.''

Advertisement

View this post on Instagram

Kumud Raina, will always be so close to my heart. I will really miss this experience and have loved every minute of playing this role. Everyone in the team gave their heart and soul into making this film. Everyday on set felt like a special day. Here is a little #BTS . #Bharat in cinemas now 🌟 @bharat_thefilm @BeingSalmanKhan @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official @kibbootzfilms

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

View this post on Instagram

Thank you for all the love @bharat_thefilm @BeingSalmanKhan @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

View this post on Instagram

thank you all for your overwhelmingly warm response! #BharatWithFamily Book your tickets now. Paytm - http://m.p-y.tm/mbharat BMS - https://bookmy.show/BharatTickets @bharat_thefilm @BeingSalmanKhan @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

गौरतलब है कि भारत कोरियन फिल्म ओड टु माय फादर की हिंदी रीमेक है. इसमें सलमान ने भारत नाम के कैरेक्टर का रोल प्ले किया है. कटरीना और सलमान की जोड़ी इससे पहली भी कई फिल्मों में काम किया है. दोनों की साथ में यह छठवीं फिल्म है. इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. फिल्म में सलमान-कटरीना के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर ने काम  किया है.  फिल्म में सलमान के किरदार को 18 साल से लेकर 70 तक का दिखाया गया है. फिल्म में सलमान के पांच लुक्स दिखाए गए हैं.

Advertisement
Advertisement