scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड वापसी पर सलमान की चुटकी- हिंदी में है हमारी फिल्म

खुद के साथ काम करने और प्रियंका चोपड़ा की वापसी पर सलमान खान ने बुधवार को एक मजेदार ट्वीट किया है. सलमान ने लिखा, प्रियंका चोपड़ा आपकी घर वापसी का स्वागत है. जल्दी मिलता हूं. वैसे हमारी फिल्म हिंदी है.

Advertisement
X
सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा
सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

एक लंबे वक्त के बाद प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड फिल्मों में वापसी कर रही हैं. उनकी वापसी इस वक्त इंडस्ट्री में चर्चा का विषय है. प्रियंका, सलमान खान की महत्वाकांक्षी फिल्म 'भारत' से कमबैक कर रही हैं. इसका निर्देशन सुल्तान और टाइगर जिंदा है का निर्देशन करने वाले अली अब्बास कर रहे हैं.

खुद के साथ काम करने और प्रियंका चोपड़ा की वापसी पर सलमान खान ने बुधवार को स्माइली के साथ एक मजेदार ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, प्रियंका चोपड़ा आपकी घर वापसी का स्वागत है. जल्दी मिलता हूं. वैसे हमारी फिल्म हिंदी है.

प्रियंका पिछले कुछ वक्त से हॉलीवुड में व्यस्त थी. उनकी कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट इस वक्त पाइपलाइन में हैं. वो फिलहाल टीवी शो क्वांटिको की शूटिंग के लिए काफी वक्त तक मुंबई से बाहर थीं. प्रियंका चोपड़ा को बर्फी, कमीने, बाजीराव मस्तानी, मेरी कॉम और जय गंगाजल जैसी फिल्मों में बेहतरीन भूमिका के लिए जाना जाता है.

Advertisement

रेस 3 के साथ इस फिल्म की तैयारी में जुटे सलमान, डायरेक्टर ने किया Tweet

प्रियंका आखिरी बार 2016 में 'जय गंगाजल' में दिखी थीं. अब दो साल बाद वो बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं. वह भी सलमान की फिल्म भारत के साथ. इससे पहले अटकलें थीं कि प्रियंका, कल्पना चावला या राकेश शर्मा की बायोपिक से बॉलीवुड में वापसी कर सकती हैं. बहरहाल, सलमान के साथ उनकी वापसी को परफेक्ट बताया जा रहा है.

इसलिए फायदे का सौदा है सलमान के साथ वापसी

सलमान ने अपनी फिल्मों की शानदार सक्सेस से पिछले कुछ सालों में खुद को बॉक्स ऑफिस का किंग के तौर पर स्थापित किया है. लोग सलमान की फिल्मों का इंतजार करते हैं. उनकी पिछली फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का कारोबार किया था. ट्यूबलाइट को छोड़ दें तो सलमान की पिछली कई फ़िल्में ब्लॉक बस्टर साबित हुई हैं. उम्मीद है कि 'भारत' भी सलमान की पिछली फिल्म की तरह ही कारोबार करे.

सलमान के बराबर प्रियंका का रोल

फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफ़र ने बताया कि प्रियंका चोपड़ा का कैरेक्टर 'भारत' की आत्मा है. इसमें सलमान की तरह ही उनका रोल दमदार है. सलमान और प्रियंका ने इससे पहले भी कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. इसमें मुझसे शादी करोगे, सलाम-ए-इश्क, गॉड तुस्सी ग्रेट हो शामिल है. स्क्रीन पर दोनों की केमिस्ट्री कोई खारिज नहीं कर सकता.

Advertisement

सलमान को मिली विदेश जाने की इजाजत, इस वजह से लगी थी रोक

महत्वाकांक्षी परियोजना

भारत एक बड़ा प्रोजेक्ट है. यह 2004 में आई एक कोरियन फिल्म 'ओड टू माई फादर' का हिंदी वर्जन है. इसे यू ने निर्देशित किया था. सलमान की फिल्म 'भारत' में कई दौर देखने को मिलेंगे, इसमें बंटवारा भी शामिल है. सूत्रों की मानें तो फिल्म में 70 सालों का इतिहास दर्ज होगा.

कहा यह भी जा रहा है कि फिल्म में सलमान पांच अलग-अलग लुक में दिखेंगे, इसमें 1989 में आई उनकी फिल्म मैंने प्यार किया का लुक भी शामिल है. यह फिल्म अबू धाबी और स्पेन में शूट की जाएगी. भारत में दिल्ली और पंजाब में फिल्म के शूटिंग होगी.

अली अब्बास और सलमान की जुगलबंदी

भारत सलमान की तीसरी फिल्म होगी जिसे अली अब्बास जफ़र निर्देशित करेंगे. अली ने इससे पहले सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है का निर्देशन किया था.

भारत को 2019 में ईद के मौके पर रिलीज किए जाने की योजना है.

Advertisement
Advertisement