scorecardresearch
 

कॉमेडियन भारती ने की अपने ब्वॉयफ्रेंड से सगाई

भारती और हर्ष ने  सगाई कर ली है, भारती ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके जानकारी दी...

Advertisement
X
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया

Advertisement

टीवी के क्यूट कपल भारती और उनके ब्वॉयफ्रेंड ने सगाई कर ली है. ये खुशखबरी भारती ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करके दी. मशहूर कॉमेडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली सेलिब्रिटिज में से एक हैं.

भारती ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'रोका टाइम, खूबसूरत पल...'

#memoriablemoment❤❤❤❤😘😘😘😘#rokatime#baby#respect #love#familytime #bharsh😘😘😘😘😘😘

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

आपको बता दें कि पिछले दिनों भी ऐसी खबरें भी आई थी कि इन दोनों ने सगाई कर ली है और ये निजी समारोह था जिसमें परिवार के सदस्यों सहित बहुत कम दोस्त शामिल हुए. पर इस खबर पर भारती ने चुप्पी साधी हुई थी. इस बार भारती ने तस्वीर शेयर कर अपने फैन्स को खुशखबरी दे दी है.

ऐसी खबरें हैं कि भारती और हर्ष नवंबर में शादी करने के बारे में प्लान कर रहे हैं. पिछले कुछ सालों से दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. हालांकि अपने अफेयर को दोनों ने छुपाकर रखा और साथ में सेल्फी को अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट करते रहे. हर्ष कॉमेडी क्लासिज और कॉमेडी सर्कस के लेखक हैं. पिछले साल खबर थी कि भारती ने हर्ष की दी हुई अंगूठी पहनी थी.

Advertisement

जिसके बाद भारती ने कहा कि हर लड़की की तरह मेरा भी शादी करने का सपना है. यहां तक की मेरे पैरेंट्स चाहते हैं कि मैं अब जितना जल्दी हो सके शादी कर लूं. मैं 2016 के आखिर तर सैटल होने के बारे में प्लान कर रही हूं. ईमानदारी से कहूं तो मैं खुद को एक टिपिकल भारतीय गृहणी की तरह देखना चाहती हूं जो अपने बच्चों के लिए रोटियां बनाए. शादी के बाद मैं एक सामान्य जिंदगी बिताए.

भारती ने यह भी कहा कि मेरी चाहत हमेशा से एक ऐसे पुरुष की है जो मेरी बात सुने. मेरा पति एक मैच्योर इंसान और चुप रहने वाला होना चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement