भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की शादी को 1 साल पूरे हो गए हैं. कपल ने पिछले साल 3 दिसंबर को शादी की थी. स्पेशल दिन को भारती ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया.
कॉमेडियन ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है. जो कि भारती-हर्ष की शादी के दौरान का है. वीडियो में उनकी हल्दी, मेहंदी, शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें जोड़ी गई हैं.
कैप्शन में भारती ने लिखा- ''हमारी जिंदगी के लिए गए सबसे बेस्ट फैसले को सेलिब्रेट करते हुए. पहली एनिवर्सरी. उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने इसे अंजाम तक पहुंचाया. थैंक्यू.''
शादी के बाद भी भारती टीवी पर सक्रिय हैं. वे पति के साथ खतरों के खिलाड़ी में नजर आएंगी. इसके अलावा वे इंडियाज गॉट टैलेंट को होस्ट कर रही हैं. एक इंटरव्यू में भारती ने कहा था कि 2020 में मां बनना चाहेंगी.
उन्होंने कहा, ''मुझे और हर्ष को बच्चे बहुत पसंद हैं. हर्ष तो गलियों में लोगों के बच्चे उठाता रहता है. हमने फैमिली प्लानिंग के बारे में सोचा है. साल 2020 तक मैं मां बन जाऊंगी. मैंने तो हर्ष को बोला था कि मैं प्रेग्नेंसी के आखिरी दिन तक स्टेज पर परफॉर्म करूंगी.''