शुक्रवार को अमृतसर में न्यूलीवेड कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने शादी की रिसेप्शन दिया. पार्टी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए. सोशल मीडिया पर कपिल-गिन्नी के वेडिंग रिसेप्शन के वीडियो और फोटो छाए हुए हैं. कपिल के फैनक्लब पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कॉमेडियन भारती, कपिल-गिन्नी संग डांस कर रही हैं.
स्टेज पर सिंगर दलेर मेहंदी गाना गा रहे हैं. कपिल के दोस्तों की पूरी टीम ने न्यूलीवेड कपल को घेरा हुआ है. वीडियो में भारती सिंह और सुमोन चक्रवर्ती गिन्नी के साथ डांस कर रही हैं. इसके बाद कपिल भी उन्हें ज्वॉइन करते हैं. दूसरा एक और वीडियो सामने आया है जिसमें कपिल अपनी मां को केक खिला रहे हैं.
Advertisement
Beta no.1 😍😍😍💞 @kapilsharma (Kaneet reception) . #KapilSharma #kapilkishadi #kapil #kaneetwedding
कपिल की शादी में पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने स्पेशल परफॉर्मेंस दी थी. कपिल के दोस्तों में शामिल सुमोन चक्रवर्ती, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया. आरती सिंह, सुदेश लहरी, चंदन प्रभाकर और राजीव शादी और रिसेप्शन में शामिल हुए. शादी के बाद कपिल को सोशल मीडिया पर फैंस ढेरों बधाईयां दे रहे हैं.
कपिल अमृतसर के बाद मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देंगे. जिसमें बॉलीवुड और टीवी जगत के नामी सितारे शिरकत करेंगे. मुंबई रिसेप्शन 24 दिसंबर को हो सकता है. बता दें, कपिल ने गिन्नी से दो रीति रिवाजों से शादी की. पहली हिंदू और दूसरी सिख रस्मों के अनुसार. सोशल मीडिया पर कॉमेडियन की शादी की तस्वीरें चर्चा में बनी हुई हैं.
जल्द ही कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ऑनएयर होगा. फैंस को अपने फेवरेट कॉमेडियन के कमबैक का बेसब्री से इंतजार है.