scorecardresearch
 

भारती सिंह ने कोरोना से बचने के लिए निकाला लाजवाब वैक्सीन, देखें वीडियो

सेलेब्स अपने-अपने अंदाज में लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं. कॉमेडियन भारती सिंह ने भी एक फनी वीडियो जारी कर लोगों को घर पर रहने का आग्रह किया है.

Advertisement
X
भारती सिंह
भारती सिंह

Advertisement

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश और दुनिया लगी हुई है. डॉक्टर्स इसका इलाज ढूंढने में लगे हैं. देश में भी इससे बचने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है. सरकार के इस फैसले का बॉलीवुड सेलेब्स ने खुले दिल से स्वागत किया है. सेलेब्स अपने-अपने अंदाज में लोगों को लॉकडाउन का पालन करने और खुद को सुरक्षित रखने के लिए घर पर रहने की अपील कर रहे हैं. कॉमेडियन भारती सिंह ने भी एक फनी वीडियो जारी कर लोगों को घर पर रहने का आग्रह किया है.

इस वीडियो में भारती सिंह एक वैक्सीन के बारे में बता रही हैं, जिसका नाम है 'GPB21D'.गलत मत समझिए, ये कोई असली वैक्सीन नहीं है. दरअसल भारती ने 'घर पर बैठो 21 दिन' को ही शार्ट फॉर्म में बताया है. लोगों से घर पर रहने की अपील करने का उनका ये तरीके है मजेदार. फैंस को भी उनका ये वीडियो पसंद आ रहा है. लोगों ने उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए उनकी तारीफ की है.

Advertisement

View this post on Instagram

plss dhiyaan se dekhna aur sunna #GPB21D #gocoronago #indiafightscoronavirus #stayhealthy #stayhome #timepass @haarshlimbachiyaa30 @indiatiktok

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

हाल ही में भारती ने एक और फनी टिक टॉक वीडियो साझा किया था. जिसमें उन्होंने 21 दिन बाद लड़कियों के हाल के बारे में बताया था. वीडियो में भारती तकिए के पीछे अपना चेहरा छिपाए बैठी हुई हैं. लेकिन जब वह तकिया अपने चेहरे से हटाती हैं तो उनके चेहरे पर दाढ़ी और मूछें नजर आती हैं. उनके इस वीडियो को खूब लाइक किया गया था.

View this post on Instagram

21 din baad kya hum sab ladkiyo ka ye haal hoga ? chalo ye haal bhi ho jae manzoor hai but ye corona khatam ho jae #tiktokindia #timepss#qurratuaintime#plsstayhome#stayhealthy #fightsagainstcorona @haarshlimbachiyaa30 @indiatiktok

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

कोरोना के लिए डोनेशन न देने पर शाहरुख खान हो रहे ट्रोल, समर्थन में उतरे फैन्स

घर पर ही वर्कआउट कर रही हैं करीना कपूर खान, शेयर की ये तस्वीर

एकता कपूर ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें फिल्म हातिमताई के एक सीन को दिखाया गया था. सीन में हातिम की भूमिका निभा रहे जीतेंद्र परी से पूछते हैं कि वह अपने चेहरे से नकाब हटा दें पर परी नहीं मानती है. हातिम जब जिद करता है तो सुंदरी अपने चेहरे से नकाब हटा देती है. इसके बाद उसका चेहरा देख कर सभी लोग दंग रह जाते हैं. सुंदरी की बड़ी दाढ़ी और मूछें होती हैं.

Advertisement
Advertisement