कोरोना वायरस के साथ लड़ाई अब किसी एक मुल्क की न रहकर पूरी दुनिया की हो चुकी है. हर देश इस वायरस से जीतने की कोशिश कर रहा है लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजे सामने नहीं आए हैं. लोगों के पास सिर्फ एक ही विकल्प रह गया है कि वे अपने घरों में बंद रहें और परिवार के साथ वक्त बिताएं. जहां तक एंटरटेनमेंट की बात है तो ऐसे में सोशल मीडिया और वीडियो स्ट्रीमिंग पोर्टल सभी का सहारा बने हुए हैं.
कॉमेडियन भारती सिंह लिंबाचिया भी सोशल मीडिया पर खूब वक्त बिता रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जो फैन पेज पर खूब शेयर किया जा रहा है. दरअसल भारती खुद का एक टिक टॉक वीडियो बनाने की कोशिश कर रही थीं तभी हर्ष लिंबाचिया ने उसमें तड़का लगा दिया. लिहाजा जो वीडियो थोड़ा सीरियस होना था वो फनी वीडियो बन गया और फिर इसकी पूरा कॉन्सेप्ट ही भारती को बदलना पड़ा.
View this post on Instagram
वीडियो में भारती एक सैड सॉन्ग पर एक्सप्रेशन्स दे रही थीं तभी पीछे से हर्ष आ जाते हैं और स्क्रीन में देखकर नाचने लगते हैं. भारती को हंसी आ जाती है लेकिन जब हर्ष की एंट्री का उन्हें पता चलता है तो उनके एक्सप्रेशन्स देखने वाले होते हैं. अब भारती ने वीडियो में खुद के आगे टिकटॉकर्स और हर्ष के आगे यूट्यूबर्स लिख कर वीडियो का पूरा कॉन्सेप्ट ही पूरी तरह बदल कर रख दिया है.
अनुष्का शर्मा को अपने घर में दिखा डायनासोर, वीडियो देख नहीं थमेगी हंसी
जब शादी में जाने के लिए फराह ने पहने थे डांसर के कपड़े, करण ने खोली पोल
क्यों हो रहा टिक टॉक का विरोध
बता दें कि इस वक्त देश में टिक टॉक का भारी विरोध हो रहा है और लोगों से अपील की जा रही है कि वे टिक टॉक को खराब रेटिंग दें और अपने फोन से अन इंस्टॉल कर दें. बता दें कि टिक टॉक एक चाइनीज एप्लीकेशन है और लोगों का कहना है कि एक चीनी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करके इतने बुरे दौर में हम उस मुल्क को आमदनी दे रहे हैं जिससे पूरी दुनिया में इतना खतरनाक वायरस फैल गया है.