विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी हर्षवर्धन कपूर स्टारर फिल्म 'भावेश जोशी सुपरहीरो' की रिलीज डेट बदल दी गई है. यह फिल्म अब 25 मई की जगह एक जून को रिलीज होगी. फिल्म के निर्माताओं का मानना है कि डिस्ट्रिब्यूशन के लिहाज से एक जून बेहतर तारीख है. उधर सोनम कपूर स्टारर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' भी एक जून को ही रिलीज होने जा रही है. इस तरह अब सोनम कपूर और हर्षवर्धन कपूर (भाई-बहन) की पहली बार परदे पर टक्कर होने जा रही है.
कान्स: लहंगे के बाद गाउन में सोनम, सेकेंड अपीयरेंस ने किया इंप्रेस
निर्माताओं का मानना है कि 1 तारीख को दर्शक बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में पहुंच सकते हैं. फिल्म में अच्छे एक्शन दृश्यों का दावा किया गया है. इसे ऐसी लोकेशन्स पर शूट किया गया है, जो मुंबई के आसपास अभी तक नहीं देखी गई हैं. पिछले साल फिल्म "ट्रैप्ड" के साथ दर्शकों और आलोचकों से वाहवाही लूटने के बाद निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी इस साल एक और मनोरंजक कहानी के साथ वापसी कर रहे हैं.
बॉलीवुड में इन्हें अपना बेस्ट फ्रेंड मानती हैं सोनम कपूर
हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के गाने "च्वनप्राश" ने फिल्म के बारे में दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है. गाने में अर्जुन कपूर के 'आइटम बॉय' अवतार को दर्शक पसंद कर रहे हैं. एक्शन-पैक ट्रेलर में उन तीन दोस्तों के जीवन को दर्शया गया है, जो धार्मिकता के मार्ग पर निकले हैं. हर्षवर्धन कपूर की यह दूसरी फिल्म है. इसमें वह भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ते हैं और यह पूरा ड्रामा उन्हें आम आदमी से सुपरहीरो बना देता है. हर्ष पहली बार फिल्म मिर्जया में नजर आए थे. राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.