scorecardresearch
 

'भावेश जोशी...' का Trailer लॉन्च, बहन सोनम की शादी पर बोले हर्ष

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन की दूसरी फिल्म 'भावेश जोशी सुपरहीरो' 25 मई को रिलीज होगी. बुधवार को इसका ट्रेलर लॉन्च किया गया है.

Advertisement
X
फिल्म 'भावेश जोशी सुपरहीरो' में हर्षवर्धन
फिल्म 'भावेश जोशी सुपरहीरो' में हर्षवर्धन

Advertisement

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन की दूसरी फिल्म 'भावेश जोशी सुपरहीरो' 25 मई को रिलीज होगी. बुधवार को इसका ट्रेलर लॉन्च किया गया है.इस दौरान हर्ष ने सोनम कपूर की शादी पर भी बात की.

अपनी फिल्म में हर्षवर्धन टाइटल कैरेक्टर निभा रहे हैं. इसमें वे एक नकाबपोश सुपरहीरो बनकर छोटी छोटी समस्याएं मिटाते हैं. लेकिन एक दिन उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर लेती है और उन्हें आतंकी माना जाने लगता है.

घर में शादी, सोनम के लिए श्रीदेवी के गाने पर डांस करेंगी जाह्नवी!

हर्षवर्धन 'भावेश जोशी सुपरहीरो' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया से रूबरू हुए. ये फ़िल्म एक एक्शन फिल्म है और एक ऐसे युवा की कहानी है जो सच्चाई के लिए लड़ता है. इस फ़िल्म के जरिये हर्षवर्धन लोगों को ये संदेश दे रहे हैं कि एक आम इंसान भी अच्छे काम कर के सुपरहीरो बन सकता है. इस फ़िल्म को विक्रमादित्य मोटवानी, अनुराग कश्यप और अभय कोराने ने लिखा है और हर्षवर्धन अपनी पहली फ़िल्म मिर्ज़िया से साफ उलट एक अलग किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisement

हर्षवर्धन से सोनम की शादी पर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि सोनम की शादी 7 और 8 को है. उसके बाद वो अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हो जाएंगे.

सोनम की शादी में रणवीर और अर्जुन इस गाने पर करेंगे डांस!

बता दें कि हाल ही में अनिल कपूर के परिवार ने सोनम कपूर की शादी की आधिकारिक पुष्ट‍ि की है. सोनम 8 मई, 2018 को मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी करेंगी.

ये अनिल कपूर के परिवार की दूसरी पीढ़ी की पहली शादी होगी. पहले ये शादी उदयपुर में डेस्ट‍िनेशन वेडिंग के रूप में होने वाली थी, लेकिन बाद में मुंबई में ही होना तय हुआ. कपूर और आहूजा परिवार ने शादी की घोषणा करते हुए कहा है कि ये उनके लिए खुश और गर्व का विषय है. शादी 8 मई को मुंबई में होगी. हम गुजारिश करते हैं कि हमारे परिवारों की निजता का सम्मान किया जाए.'

Advertisement
Advertisement