भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अपने एक वीडियो से चर्चा में हैं. एक साल पुराना ये वीडियो काफी देखा जा रहा है. मोनालिसा ने इसे इंस्टाग्राम पर किया है. ये वीडियो उनके 'नच बलिये' के दिनों का है. जिसमें वे अपने पति एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत के साथ हैं.
मोनालिसा ने वीडियो का कैप्शन लिखा है, "कुछ पुरानी यादें कितनी प्यारी होती हैं... ये आपको दोबारा उन दिनों में जिंदा करती हैं... आपके चेहरे पर हंसी लाती हैं... लेकिन इतना छोटा सा ही प्रोमो क्यों..." साथ ही उन्होंने अपने पति और परवेज़ रहमानी से ये भी पूछा कि क्या उन्हें यह दौर याद है?
Advertisement
पिछले दिनों मोनालिसा के शो का एक प्रमोशनल सॉन्ग सामने आया था, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. है. इसमें मोनालिसा बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही थीं.
बता दें कि मोनालिसा के शो का ये गाना चर्चा में आया था. इस गाने में मोनालिसा चश्मा लगाकर डांस कर रही थीं. यदि आपको बंगाली नहीं भी आती है तो भी आप इस गाने को खूब इन्जॉय करेंगे. इसे एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा था.