बिग बॉस का 13वां सीजन सबसे ज्यादा सुपरहिट साबित हुआ था. शो का हर कंटेस्टेंट सोशल मीडिया पर हिट हुआ था. शो खत्म होने के बाद भी सभी कंटेस्टेंट्स वर्कफ्रंट पर बिजी हो गए हैं. सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल, आसिम रियाज-हिमांशी खुराना और पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा के म्यूजिक वीडियो लॉन्च हुए हैं. सभी को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है.
रानी चटर्जी ने की सिद्धार्थ शुक्ला की तारीफ
अब भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे किस बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट के साथ म्यूजिक वीडियो करना पसंद करेंगी. रानी ने सभी के फेवरेट सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लिया. बकौल रानी- मैं सिद्धार्थ शुक्ला के साथ म्यूजिक वीडियो करना चाहूंगी. मैं सिद्धार्थ की फैन हूं. मैंने सिद्धार्थ की तारीफ इसलिए की क्योंकि शो के दौरान वे अपनी बातों पर अडिग रहते थे. रानी चटर्जी ने सिद्धार्थ शुक्ला को असली मर्द कहा. ये भी कहा कि पूरे बिग बॉस 13 सीजन में सिद्धार्थ के साथ कोई टक्कर नहीं ले पाया.
सलमान खान संग फार्महाउस पर गर्लफ्रेंड यूलिया, गाय के साथ कर रहीं टाइमपास
View this post on Instagram
फैंस ये जानकर काफी खुश हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस रानी चटर्जी भी सिद्धार्थ शुक्ला की फैन हैं. सिद्धार्थ की बिग बॉस जर्नी काफी मुश्किलों भरी रही थीं. सलमान खान से सबसे ज्यादा डांट सिद्धार्थ शुक्ला को ही पड़ती थी. सिद्धार्थ का गुस्सा उन्हें कई बार ले डूबा था. लेकिन फैंस ने सिद्धार्थ के हर मूड को पसंद कर उन्हें सीजन 13 का विनर बनाया.
अलादीन के एक्टर को मिला हॉलीवुड से ऑफर, लॉकडाउन के कारण होल्ड पर प्रोजेक्ट
बात करें रानी चटर्जी की तो उनके भी बिग बॉस 13 में पार्टिसिपेट करने की खबरें थीं. लेकिन ये खबरें महज अफवाह निकलीं. रानी ने खतरों के खिलाड़ी 10 में पार्टिसिपेट किया था. लेकिन शो को उन्हें जल्दी अलविदा कहना पड़ा था. फिलहाल लॉकडाउन की वजह से खतरों के खिलाड़ी को प्रसारित नहीं किया जा रहा है. शो के बैकअप एपिसोड होने के बाद इसे टेलीकास्ट नहीं किया जा रहा है. क्योंकि अभी इसका फिनाले एपिसोड शूट नहीं हुआ है.