scorecardresearch
 

भोजपुरी की 'बेबी डॉल' का बारिश में डांस, वायरल हो रहा वीडियो

भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस प्रियंका पंडित को बेबी डॉल कहा जाता है. उनका एक रेन डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Advertisement
X
प्रियंका पंडित
प्रियंका पंडित

Advertisement

भोजपुरी सिनेमा में एक्ट्रेस गार्गी पंडित उर्फ प्रियंका पंडित की खास जगह है. उन्हें बेबी डॉल कहा जाता है. हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे डांस कर रही हैं. ये काफी पसंद किया जा रहा है.

बता दें कि गार्गी पंडित हाल ही में अरविंद अकेला 'कल्लू' की फिल्म 'आवारा बलम' में नजर आई थीं. गार्गी पंडित ने मुंबई की बारिश में भीगते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे फिल्म 'किल दिल' के गाने 'भीग रही है बारिश में, और आग लगी है पानी में' पर डांस कर रही हैं.

No caption 🙄🙄🙄#mumbairains☔ #behappy❤️ #shootingday #musicallylover❤️😉 @musical.lyindiaofficial

A post shared by GARGI PANDITT (@priyanka_pandit_) on

गार्गी पंडित ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा हैः "नो कैप्शन...मुंबई रेन...खुश रहो...शूटिंग डे..." . ये प्रियंका की शूटिंग के साथ-साथ की गई मस्ती है. उनके रेन डांस का ये वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है.

ये हैं भोजपुरी सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, यहां से की है पढ़ाई

गार्गी पंडित भोजपुरी की सुपरस्टर रानी चटर्जी और अंजना सिंह की अगली फिलम 'चोर मचाए शोर' में नजर आएंगी. 'चोर मचाए शोर' में रानी चटर्जी और सदाबहार अभिनेता कुणाल सिंह के बेटे आकाश सिंह यादव हैं और उनके साथ अंजना भी दिखेंगी.

Advertisement

फिल्‍म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम भी करीब पूरा हो चुका है. ऐसे में गार्गी पंडित को परदे पर देखते के लिए फैन उत्सुक हैं.

Advertisement
Advertisement