एक्टर खेसारीलाल यादव भोजपुरी सिनेमा में छाए हुए हैं. उन्होंने एक लंबा और संघर्षपूर्ण सफर तय किया है. भोजपुरी इंडस्ट्री का बचाव करते हुए कहा है कि भोजपुरी फिल्मों में वल्गैरिटी नहीं है. एक लोकल वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने भोजपुरी फिल्मों का बचाव किया और अपने जीवन में इसके महत्व के बारे में बताया.
खेसारीलाल ने बताया- ''जो लोग इंडस्ट्री में नए आते हैं वो चीप तरीके से अपना नाम कमाने की कोशिश करते हैं और अश्लीलता फैलाते हैं. जो लोग इंडस्ट्री में जमें हुए हैं वो अच्छी फिल्में करते हैं. वो किसी भी तरह के विवादित दृश्यों से खुद को बचाना ही बेहतर समझते हैं.''
गाड़ियों का काफिला लेकर फिल्म के प्रमोशन पर निकले खेसारीलाल
सथ ही खेसारीलाल ने दर्शकों से इस बात का निवेदन किया कि वो भोजपुरी सिनेमा में मौजूद भद्दी और अश्लीलता से भरी फिल्मों को सिरे से खारिज कर दें और अच्छी फिल्में देखा करें. उन्होंने कहा कि वो खुद अच्छे भोजपुरी सिनेमा का परिवारवालों के साथ लुत्फ उठाते हैं.
सभी जानते हैं कि खेसारीलाल का जीवन संघर्षों से भरा रहा है. पहले वो दिल्ली में लिट्टी-चोखा बेचते थे. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी सिनेमा से अपना करियर शुरू किया और आज वो भोजपुरी सिनेमा का जाना पहचाना नाम हैं.
PHOTOS: बेटे के बर्थडे में पहुंचे पवन सिंह, खेसारी ने किया स्वागत
फिल्मों की बात करें तो खेसारी लाल की अगली फिल्म संघर्ष का ट्रेलर आ चुका है. फिल्म में उनके अपोजिट काजल राघवानी होंगी. एक हफ्ते के भीतर फिल्म के ट्रेलर को 2.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. पराग पाटिल द्वारा निर्देशित ये फिल्म 24 अगस्त को रिलीज की जाएगी.