गायक से एक्टर बने आशी तिवारी अब अपनी पहली फिल्म लेकर आ रहे हैं. उन्होंने इसकी शूटिंग हैदराबाद में पूरी की है. ये भोजपुरी के साथ-साथ तेलुगु भाषा में भी बनेगी.
अपने पहले ही गाने 'सिंगार' में पूनम दुबे के साथ रोमांस करने वाले आशी तिवारी के अब तक 6 गाने रिलीज़ हो चुके है. कुछ दिनों पहले उनका हिंदी में रिलीज़ एलबम 'तूने ना जाना मेरा प्यार' में कुछ ऐसी तस्वीरें भी लीक हुई, जिसमें वे प्रेरणा के साथ इंटीमेट सीन में दिखाई दिए थे.
भोजपुरी में हॉरर कॉमेडी, 'घूंघट में घोटाला' करती दिखेंगी स्टार कास्ट
भोजपुरी में वायरस के नाम से बन रही आशी की डेब्यू फिल्म का निर्देशन अंगद ओझा ने किया है. ये बतौर निर्देशक उनकी ये पहली फिल्म हैं. बताया गया है कि इस फिल्म से पहली बार भोजपुरी सिनेमा में ऐसा कुछ होगा की एक ही फिल्म में हर तरह का फ्लेवर देखने को मिलेगा. फिर वो चाहे एक्शन हो रोमांस हो हॉरर हो कॉमेडी हो या फिर थ्रिलर.
आशी के साथ फिल्म में अभिनेत्री के रूप में सनी सिंह दिखाई देंगी, जिन्होंने भोजपुरी में दर्जनों फिल्में किया है. वे भोजपुरिया सनी लियोनी के नाम से भी प्रसिद्ध हैं. फिल्म में म्यूजिक संतोष पुरी ने दिया है.