'अाम्रपाली तोहार खातिर' गाने में अपने बेली डांस मूव्स से सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वालीं भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली एक बार फिर इंटरनेट पर छाई हुईं. इस इंडस्ट्री की एक और एक्ट्रेस संभावना सेठ को मिला आम्रपाली का किस सरप्राइज चर्चा में है.
लुंगी डांस का भोजपुरी वर्जन हुआ हिट, देखें VIDEO
आम्रपाली अपने शूटिंग फन मोमेंट्स को अक्सर इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ शेयर करती नजर आती हैं. आम्रपाली के फैन क्लब पर उनकी संभावना सेठ के साथ एक तस्वीर पोस्ट की गई है इस तस्वीर में वह संभावन को किस करती नजर आ रही हैं. और इस तस्वीर में संभावना का सरप्राइज रिएक्शन देखने लायक है. ये तस्वीर किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान क्लिक की गई है. खास बात ये भी कि इस तस्वीर में संभावना के साथ आम्रपाली बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. वह एक आदमी के गेट अप में दिख रही हैं. शायद इसलिए ही वह संभावना सेठ को छेड़ने का कोई मौका गंवाना नहीं चाहतीं.
Had too much fun shooting with this lovely last night 💞😍 @sambhavnasethofficial bohot chheda inko 😀🙈
बिहार में पिछड़ी Race 3, सलमान पर भारी पड़ी निरहुआ की बॉर्डर
आम्रपाली आए दिन अपने स्पेशल और फनी वीडियोज फैन्स के साथ शेयर करती हैं. उनके फैन क्लब पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें वह एक इंग्लिश गाने पर एक डबस्मैश करती नजर आ रही हैं.
Had too much fun shooting with this lovely last night 💞😍 @sambhavnasethofficial bohot chheda inko 😀🙈