scorecardresearch
 

एक्शन अवतार में भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें 'गैंगस्टर दुल्हनिया' का ट्रेलर

बेहतरीन एक्शन अवतार में नजर आ रही है भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा, देखें फिल्म 'गैंगस्टर दुल्हनिया' का ट्रेलर.

Advertisement
X
भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा
भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा

Advertisement

 भोजपुरी फिल्म 'गैंगस्टर दुल्हनिया' का ट्रेलर लॉन्च हो गया. इस मल्टीस्टारर फिल्म में लीड एक्ट्रेस  गैंगस्टर अतवार में शानदार एक्शन स्टंट्स को अंजाम देती नजर आ रही हैं. फिल्म की कहानी भी काफी दिलचस्प नजर आ रही है और इसमें शामिल किए गए डांस नंबर्स भी दर्शकों को आकर्ष‍ित करने वाले नजर आ रहे हैं.

कौन हैं भोजपुरी एक्ट्रेस मनीषा राय जिनकी सड़क हादसे में हो गई मौत?

शुक्रवार को लॉन्च हुए फिल्म का ट्रेलर 4.30 मिनट का है. फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं एक्टर संजय पांडे और उन्हें उनके एक्ट्रेस मोनिका राय के साथ ठुमके लगाते देखा जा सकता है. फिल्म में गैंगस्टर दुल्हिनिया के किरदार में निधि झा की अदाकारी दमदार नजर आ रही है. वह फिल्म में कई एक्शन सीन्स को अंजाम देती नजर आ रही हैं. यही नहीं फिल्म में कुछ सीन में उन्हें स्मोकिंग करते हुए, पिस्टल चलाते हुए और गुंडो के साथ अकेले ही दो दो हाथ करते हुए देखा जा सकता है. इसके अलवा इस एक्ट्रेस पर गौरव झा के साथ कई रोमांटिक सीन्स भी फिल्माए गए हैं. यह फिल्म तीन अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

ये हैं भोजपुरी सिनेमा की टॉप 7 हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस

An awesome look of @nidhijha05 from the movie "gangster dulhania" . .#gangsterdulhania #nidhijha #bhojpuri #bhojpuiactress #bhojpuriswag #bhojpurifilm #bhojpuriupdates

A post shared by भोजपुरी Updates (@bhojpuri_updates) on

एक्शन के अलावा इस फिल्म के ट्रेलर में करीब चार गानों की झलकियां दिखाई गई हैं. इनमें से एक गाने में पॉपुलर भोजपुरी एक्ट्रेस मोनि‍का राय को संजय पांडे के साथ ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है. गैंगस्टर दुल्हिनिया में निधि झा और गौरव झा के अलावा ग्लोरी मोहंता, कन्हैया लाल, कौशिक मिश्रा और आर जे राज जैसे कई एक्टर्स भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के संगीतकार अमन श्लोक हैं, जबकि गीतकार प्यारेलाल यादव, अरविंद तिवारी, संतोष पुरी, शेखर मधुकर और अशोक सिन्हा हैं.

">

#nidhijha

A post shared by BHOJPURIYA SUPER STAR (@bhojpuriya_super_star) on

इस फिल्म के ट्रेलर को एक ही दिन में 2 लाख से ज्यादा दर्शक देख चुके हैं.

देखें फिल्म 'गैंगस्टर दुल्हनिया' का ट्रेलर

Advertisement
Advertisement