scorecardresearch
 

पवन सिंह के साथ ये गाना करने के बाद एक्ट्रेस को मिला नया नाम, वीडियो वायरल

Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस निधि झा का एक गाना खूब देखा जा रहा है. यह गाना इसलिए भी खास है क्योंकि इस गाने के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस निधि झा को एक नया नाम मिला और देखते ही देखते उन्हें इसी नाम से जाना जाने लगा.

Advertisement
X
Pawan Singh and Lulia Video Song (भोजपुरी गाना)
Pawan Singh and Lulia Video Song (भोजपुरी गाना)

Advertisement

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस निधि झा का एक गाना खूब देखा जा रहा है. यह गाना इसलिए भी खास है क्योंकि इस गाने के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस निधि झा को एक नया नाम मिला और देखते ही देखते उन्हें इसी नाम से जाना जाने लगा.

दरअसल, पवन सिंह और निधि झा की भोजपुरी फिल्म सत्या काफी हिट साबित हुई थी. इसकी कहानी को दर्शकों का काफी प्यार मिला था. वहीं, इसके गाने भी हिट रहे थे. वैसे भी पवन सिंह का गाना हो तो हिट होना तय माना जाता है.

इस फिल्म में पवन सिंह और निधि झा का एक गाना था... 'लूलिया मांगेले, लुलिया का मांगेले'. यह गाना इस कदर दर्शकों के जुबान पर चढ़ा कि निधि झा को लोग लुलिया बुलाने लगे. फिर चाहे कोई कॉन्सर्ट हो या फिर स्टेज शो, उनके फैन्स उन्हें लुलिया के नाम से ही पुकारते देखे गए.

Advertisement

सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा सपना चौधरी के डांस का यह वीडियो, करोड़ों लोगों ने देखा

गाने की लोकप्रियता के बाद निधि झा ने भी खुद को तमाम मंचों पर लुलिया के रूप में प्रेजेंट किया. यही नहीं पवन सिंह, यश कुमार, रवि किशन, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ समेत कई अन्य सितारों को भी उन्हें स्टेज शो के दौरान लुलिया के नाम से ही पुकारते देखा गया. इसी के साथ उनका नाम लुलिया हो गया.

10 करोड़ बार देखा गया पवन सिंह और अक्षरा का रोमांटिक यह वीडियो, हुआ वायरल

निधि झा उर्फ लुलिया का यह गाना दो बार रिलीज किया गया. पहले इसमें से कुछ लाइनों को हटाकर छोटा कर दिया गया था, लेकिन कुछ दिन के बाद दोबारा वेब म्यूजिक यू-ट्यूब चैनल से गाने को रिलीज किया गया. इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि यू-ट्यूब पर इसे 14 से ज्याद व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को लिखा है मनोज मतलबी ने और संगीत दिया है छोटे बाबा ने.

देखिए लुलिया उर्फ निधि झा का ये गाना

Advertisement
Advertisement