सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘बॉर्डर’ के बाद अब निरहुआ का प्रोडक्शन हाउस एक और फिल्म ला रहा है. 13 जुलाई को इस बैनर की फिल्म ‘घूंघट में घोटाला’ रिलीज हो रही है. इसे मंजूल ठाकुर ने निर्देशित किया है.
फ़िल्म के निर्माता स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने नेपाल में चल रही अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के सेट से सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी कर इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि ‘घूंघट में घोटाला’ एक हास्य हॉरर थ्रिलर फिल्म है. ‘घूंघट में घोटाला’ गांव के एक ऐसे युवक की कहानी है, जो रोमांस के ख्वाब में डूबा रहता है. उसे प्रेमिका भी मिलती है, लेकिन उसकी शादी कहीं और हो जाती है. इसके बाद शुरू होती है जद्दोजहद.
ये हैं भोजपुरी सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, यहां से की है पढ़ाई
हालांकि, इस फिल्म में दिनेशलाल यादव खुद नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन उनको फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. फिल्म के लीड में प्रवेश लाल यादव, मणि भट्टाचार्य, ऋचा दीक्षित नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. फिल्म में आत्मा की भी कलाबाजी देखने को मिलेगी.
बता दें कि फिल्म ‘घूंघट में घोटाला’ की कहानी खुद निर्देशक मंजूल ठाकुर ने ही लिखी है. संगीतकारमधुकर आनंद और रजनीश मिश्रा हैं , जबकि गीतकार प्यारे लाल यादव, आजाद सिंह हैं. फ़िल्म की पटकथा मंजुल ठाकुर और अरविंद तिवारी ने जबकि संवाद अरविंद तिवारी ने लिखा है.