scorecardresearch
 

खूब देखा जा रहा निरहुआ और आम्रपाली दुबे का भोजपुरी गाना 'नई झूलनी के छईया', मिले 58 मिलियन व्यूज

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी सुपरहिट रही है. इस जोड़ी का एक गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. गाने के बोल हैं... नई झूलनी के छईया बलम दुपहरिया बिताईल हो'.

Advertisement
X
Bhojpuri Song Naee Jhulani Ke Chhaiyan Viral (भोजपुुरी गाना)
Bhojpuri Song Naee Jhulani Ke Chhaiyan Viral (भोजपुुरी गाना)

Advertisement

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी सुपरहिट रही है. इस जोड़ी का एक गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. गाने के बोल हैं... नई झूलनी के छईया बलम दुपहरिया बिताईल हो'. यह गाना दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

कई भाषाओं में अपनी आवाज के जादू से लोगों का दिल जीतने वाली सिंगर कल्पना पोटवारी और निरहुआ ने इस भोजपुरी गाने को गाया है. इस गाने को प्यारे लाल यादव ने लिखा है और संगीत दिया है राजेश रजनीश ने.

भोजपुरी सुपरहिट फिल्म 'निरहुआ हिन्दुस्तानी' यह गाना यू-ट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. इसे अभी तक 58,299,372 व्यूज मिल चुके हैं. दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी मानी जाती है. इन दोनों ने जितनी फिल्में साथ में की हैं, वो हिट रही हैं.

Advertisement

देखें गाने का वीडियो...

'निरहुआ हिन्दुस्तानी' का ही एक और गाना 'हमरा चोलिया में' भी सुपरहिट रहा है. इसे कल्पना पोटवारी ने ही गाया है. इस गाने को भी प्यारे लाल यादव ने लिखा है और राजेश रजनीश ने संगीत दिया है. इस गाने में आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) और निरहुरआ की रोमांटिक कैमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है.

देखें 'हमरा चोलिया में' गाना...

Advertisement
Advertisement