scorecardresearch
 

Bhojpuri Holi Song 2020: होली से पहले वायरल हुआ ये भोजपुरी गाना, 1 करोड़ बार देखा गया

होली आने वाली है और होली के दीवानों पर इसका रंग चढ़ना अभी से शुरू हो गया है. शायद यही वजह है कि ये भोजपुरी हिट गाना यूट्यूब पर 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement
X
गाने का पोस्टर
गाने का पोस्टर

Advertisement

प्रमोद प्रेमी यादव का गाना फगुआ में रंग यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. पिछले साल फरवरी में रिलीज हुआ ये गाना यूट्यूब पर होली से ठीक पहले एक बार फिर से काफी देखा जा रहा है. एक साल में इस गाने को 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने के बोल लिखे हैं अरुण बिहारी ने और इसे आवाज दी है प्रमोद प्रेमी यादव ने.

इस गाने का म्यूजिक डायरेक्शन किया है शंकर सिंह ने और यूट्यूब पर इसे खूब देखा जा रहा है. गाने को 25 हजार बार लाइक किया जा चुका है. यूट्यूब पर कमेंट बॉक्स में लोगों ने अपने मन की बात लिखी है और पिछली होली पर लोगों ने इस गाने को सुनते हुए किस तरह होली एन्जॉय की थी वो सारी यादें शेयर की हैं. तमाम लोगों ने इस होली पर प्रमोद प्रेमी से नए गाने की फरमाइश की है.

Advertisement

फिल्म स्वदेश में शाहरुख खान की अम्मा के रोल में दिखीं किशोरी बलाल का निधन

फैंस को पसंद आ रही रश्मि देसाई संग उमर रियाज की जोड़ी, शादी की चर्चाएं तेज

प्रमोद के हिट गाने

प्रमोद प्रेमी के गानों की बात करें तो वह भोजपुरी के तमाम दिग्गज कलाकारों के लिए फिल्म में आवाज दे चुके हैं. प्रमोद के सुपरहिट गानों की बात करें तो पताई पा पानी झार के जा, दूनो बेरा और होली पै ना जाइब ऐ दिदिया उनके सबसे मशहूर गानों में से हैं.

Advertisement
Advertisement