scorecardresearch
 

निरहुआ का यह गाना हुआ हिट, डांस और लुक्स के दीवाने हुए फैन्स

Bhojpuri Song of Dinesh Lal Yadav Nirahua, Song of Nirahua, Bhojpuri Song Lobher Kehtiya Sorry: निरहुआ के नाम से मशहूर भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) की लोकप्रियता की खूब चर्चा होती है. वे एक अच्छे सिंगर के साथ बेहतरीन एक्टर भी माने जाते हैं. हाल ही में उनका एक गाना रिलीज हुआ था, जो यू-ट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. उनके गाए गाने के साथ उनका स्टाइलिश डांस उनके फैन फॉलोइंग को खूब पसंद आ रहा है. यह गाना सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है.

Advertisement
X
Bhojpuri Song of Dinesh Lal Yadav Nirahua, Song of Nirahua, Bhojpuri Song Lobher Kehtiya Sorry, Hit Song Lobher Kehtiya Sorry, Nirahua Dance And Looks
Bhojpuri Song of Dinesh Lal Yadav Nirahua, Song of Nirahua, Bhojpuri Song Lobher Kehtiya Sorry, Hit Song Lobher Kehtiya Sorry, Nirahua Dance And Looks

Advertisement

निरहुआ के नाम से मशहूर भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) की लोकप्रियता की खूब चर्चा होती है. वे एक अच्छे सिंगर के साथ बेहतरीन एक्टर भी माने जाते हैं. हाल ही उनका एक गाना रिलीज हुआ था, जो यू-ट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. उनके गाए गाने के साथ उनका स्टाइलिश डांस उनके फैन फॉलोइंग को खूब पसंद आ रहा है. यह गाना सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है. इस गाने को आए कुछ ही महीने हुए और इसे अब तक 60 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

निरहुआ अपने गाने 'लवर कहतिया सॉरी' (Lobher Kehtiya Sorry) में नागिन डांस भी करते हुए नजर आ रहे हैं. अपने गाए गाने में निरहुआ काफी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. वहीं, इस गाने में निरहुआ ने बेहतरीन रैप भी किया है. इस गाने को यू-ट्यूब पर 60 लाख 77 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने को यू-ट्यूब पर 1 लाख 21 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisement

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के इस गाने 'लवर कहतिया सॉरी' के लिरिक्स आर.आर. पंकज ने दिए हैं. इन गाने को विनय विनायक ने कंपोज किया है. इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) में निरहुआ ने जबरदस्त डांस भी किया है. निरहुआ का यह गाना रिलीज होने के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. लोगों ने इस गाने के साथ निरहुआ के लुक्स और डांस को भी खूब पसंद किया, क्योंकि निरहुआ इसमें बिल्कुल अलग स्टाइल में नजर आ रहे हैं.

देखें हिट हुए निरहुआ का ये गाना

ये भी पढ़ें-

खेसारी-काजल राघवानी के इस गाने का धमाल, 130 मिलियन से ज्यादा व्यूज

रिंकिया के पापा गाकर तहलका मचाने वाले विदेशी ने अब गाया सपना का गाना, वीडियो वायरल

Advertisement
Advertisement