भोजपुरी सिनेमा में देश में चल रही हर बड़े बदलाव की झलक कई बार देखने को मिलती है. हाल ही में जब गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का बिल पेश किया तो भोजपुरी सिनेमा में मोदी सरकार की तारीफ में कई गाने रिलीज कर दिए गए.
यूट्यूब पर भोजपुरी गाने सर्च करने पर कई सारे नए गाने सामने आ रहे हैं. इन गानों में भोजपुरी के जाने माने सिंगर और एक्टर्स के गाने हैं जो धारा 370 हटने पर बने हैं. इन गानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ है. इन गानों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और गानों को लाखों व्यूज मिल रहे हैं. भोजपुरी गाना 'हट गईल धारा 370'. इस गाने को शैलेश शर्मा ने गाया है, इसे सुगन शर्मा ने लिखा है. आर्टिकल 370 के हटाने पर भोजपुरी सिंगर राजीव राजधानी ने बधाई गीत गाया है. यह गाना भी काफी वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर कश्मीर में जमीन लेने की प्लानिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है. इस मामले पर एक भोजपुरी गाना सबसे ज्यादा वायरल है. इस गाने के बोल हैं ले लेबे जम्मू कश्मीर में जमीन. गाने को गुंजन सिंह और अंजलि भारती ने गाया है.
यहां देखें वायरल हुए गानों का वीडियो -
बता दें सोमवार (5 अगस्त) को गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला सुनाया था. इस बारे में हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा, एक सांसद होने के नाते उन्हें पुख्ता यकीन है कि आर्टिकल-370 को जम्मू-कश्मीर से बहुत पहले खत्म हो जाना चाहिए था. गृह मंत्री के नाते उनके दिमाग में इस बात को लेकर कोई भ्रम नहीं था कि इस प्रावधान को हटाने के क्या संभावित नतीजे हो सकते हैं. अमित शाह ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि अब कश्मीर से आतंकवाद खत्म होगा और कश्मीर विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा.