scorecardresearch
 

खेसारी लाल के समर्थन में कलाकार, सरकार से की सुरक्षा की मांग

बीते दिनों वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात करीब 12 बजे भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव पर हुए हमला हुआ था. इस हमले के ख‍िलाफ खेसारीलाल फैंस क्लब द्वारा बिहार बंद का बुधवार को आयोजन किया गया.

Advertisement
X
खेसारी लाल यादव के सपोर्ट में प्रोटेस्ट
खेसारी लाल यादव के सपोर्ट में प्रोटेस्ट

Advertisement

बीते दिनों वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात करीब 12 बजे भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव पर हुए हमला हुआ था. इस हमले के ख‍िलाफ खेसारीलाल फैंस क्लब द्वारा बिहार बंद का बुधवार को आयोजन किया गया.

इस दौरान पटना के डाक बंगला चौराहे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया. म्यूजिक डाइरेक्टर मो. इखलाक खान ने बताया कि वैशाली में शहीदों के परिजनों को अनुदान के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें खेसारीलाल यादव को बुलाया गया था. मगर वहां एक षड्यंत्र के तहत उनपर हमला कराया गया.

उन्होंने कहा कि खेसारीलाल यादव जब वहां कार्यक्रम में पहुंचे तब उनपर एक साजिश के तहत हमला किया गया. इसलिए आज 31 अक्टूबर को राज्य में कलाकरों की सुरक्षा की मांग को लेकर पूरे बिहार को बंद कराया है. हमने और सरकार से मांग की है कि बिहार चाहे खेसारीलाल यादव हो, या पवन सिंह,  रविकिशन, सभी स‍ितारों को सुरक्षा देना होगी. बंद कराने वालों में मुख्य रूप से प्रणव पांडेय,सौरभ यादव,दीपक,रवि सिंह,रवि राय, शिवम सिंह,एखलाक खान,राहुल यादव,अशोक यादव,रौशन,मसुरीलाल यादव समेत बड़ी संख्या में उनके समर्थक शामिल थे. बता दें घटना के बारे में एक्टर खेसारी लाल यादव ने अपने वैरिफाइड फेसबुक अकाउंट से वीडियो पोस्ट करते हुए घटना की जानकारी दी थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement