scorecardresearch
 

आजमगढ़ में हारने के बाद निरहुआ ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, लिखा- आए तो...

भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ (दिनेश लाल यादव) ने लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीति में डेब्यू किया था. वे बीजेपी के टिकट पर यूपी की हाईप्रोफाइल सीट आजमगढ़ से चुनावी मैदान में उतरे थे. लेकिन उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सामने निरहुआ टिक नहीं पाए.

Advertisement
X
निरहुआ
निरहुआ

Advertisement

भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ (दिनेश लाल यादव) ने लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीति में डेब्यू किया था. वे बीजेपी के टिकट पर यूपी की हाईप्रोफाइल सीट आजमगढ़ से चुनावी मैदान में उतरे थे. लेकिन उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सामने निरहुआ टिक नहीं पाए. निरहुआ आजमगढ़ सीट पर अखिलेश यादव से 2 लाख से ज्यादा मतों के अंतर से हार गए.

भले ही निरहुआ लोकसभा चुनाव हार गए हों, लेकिन उनके हौंसले और जज्बे में कमी नहीं आई है. देश में फिर से मोदी की सरकार वापसी को लेकर निरहुआ ने ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी सेल्फी अपडेट की. एक दूसरे ट्वीट में अखिलेश समेत विपक्षियों पर तंज कसते हुए एक्टर ने लिखा- "ना ये देश रुकेगा, ना ये देश झुकेगा, आए तो मोदी ही." चुनाव के दौरान अखिलेश यादव और तमाम विपक्षी नेताओं ने नरेंद्र मोदी और NDA की हार की बात की थी. निरहुआ ने पार्टी की जीत पर तो बात सामने रखी, लेकिन अपनी हार पर उनका बयान नहीं आया है.

Advertisement

1 फिल्म का इतना चार्ज करते हैं निरहुआ, इसलिए बॉलीवुड में नहीं किया काम

निरहुआ के इस ट्वीट पर लोगों का रिएक्शन भी सामने आए हैं. कई यूजर्स ने एक्टर को हार की सांत्वना देते हुए कहा कि वे यूं ही आजमगढ़ में बने रहें. लोगों ने निरहुआ को अगले चुनाव में जीत का भरोसा भी दिया है. एक यूजर ने लिखा- "आजमगढ़ में संघर्ष जारी रखिएगा." दूसरे ने लिखा- "अगली बार आप जरूर आएंगे सर." एक यूजर लिखता है- "भाई आप तो नहीं आ सके लेकिन लड़ाई अच्छी लड़े थे आप."

मोदी के सहारे पार नहीं हुई निरहुआ की नैया, इन सितारों को भी मिली बुरी हार

View this post on Instagram

ना ये देश रुकेगा ना ये देश झुकेगा #bharatmatakijai #bjp4india @narendramodi @myogi_adityanath

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) on

Advertisement

निरहुआ ने आजमगढ़ की जनता का दिल जीतने की पूरी कोशिश की थी. उन्होंने आजमगढ़ में एग्रेसिव तरीके से चुनाव प्रचार भी किया था. निरहुआ के लिए भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों ने भी प्रचार किया था.

जब निरहुआ ने कहा था- मुझे कोई हरा नहीं सकता

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में निरहुआ ने कहा था, "सबसे पहले तो आपसे मैं ये बताता हूं कि मुझे हराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ क्योंकि मैं स्वतंत्र आदमी हूं. मेरी विचारधारा स्वतंत्र है. किसी का गुलाम नहीं हूं. मैं ईश्वर के लिखे लेख को भी हटा सकता हूं, मिटा सकता हूं. अगर मैं अपनी सोच रखता हूं, विचार रखता हूं. मैं यहां किसी के पीछे घूमने वाला इंसान नहीं हूं. ये भूल जाइए कि मुझे यहां कोई हरा पाएगा."

Advertisement
Advertisement