scorecardresearch
 

मैंने उनको सजन चुन लिया: भोजपुरी स्टार पवन सिंह की फिल्म का फर्स्ट लुक

पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा में टॉप अभिनेताओं में शुमार हैं. भोजपुरी दर्शक पवन सिंह की फिल्मों का इंतजार करते हैं.

Advertisement
X
पवन सिंह की नई फिल्म का फर्स्ट लुक
पवन सिंह की नई फिल्म का फर्स्ट लुक

Advertisement

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह की आने वाली फिल्म "मैंने उनको सजन चुन लिया" का फर्स्ट लुक गणेश चतुर्थी के मौके पर जारी किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक अम्बर खुशी फिल्मस एंड इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन के अंतिम दौर में है. इस फिल्म के निर्माता एस़पी़ चौधरी, बुच्ची सिंह व अजय चौधरी हैं. देवेंद्र तिवारी ने फिल्म का निर्देशन और छायांकन किया है.

पवन सिंह बैक टू बैक भोजपुरी फिल्में और गानों के अल्बम कर रहे हैं. हाल ही में सावन के मौके पर रिलीज उनके कई अल्बम खूब वायरल हुए. इन गानों को यूट्यूब पर जमकर देखा गया.

फ़िल्म के निर्देशक देवेंद्र ने कहा, "ये असल में भोजपुरिया सामाजिक संस्कृति के समन्वय पर लिखी फिल्म है. इसकी पटकथा हमारे दिल के करीब है, इसमें प्यार भी है, इनकार भी है और इजहार भी है." इस फिल्म में पवन सिंह के साथ काजल राघवानी मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement

निर्माता चौधरी ने गुरुवार को कहा, "यह फिल्म पूरी तरह से अपने टाइटल के अनुरूप बनी है. इसमें दर्शकों को भोजपुरिया माटी की सुगंध मिलेगी." उन्होंने यह भी कहा, "बतौर निर्माता यह उनकी पहली फिल्म है, लेकिन सभी कलाकारों को फिल्म से गहरा लगाव हो गया है, जिससे यह फिल्म और भी निखर कर सामने आई है."

बता दें कि हाल ही में मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पवन सिंह को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया था. तमाम अभिनेताओं को निमंत्रण देते हुए योगी ने इलाहाबाद में आयोजित होने वाले कुंभ मेले में पवन सिंह को भी आमंत्रित किया.

Advertisement
Advertisement