भोजपुरी सिनेमा के दो बड़े स्टार रवि किशन और प्रमोद प्रेमी की फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही हैं. इनमें बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. पहली फिल्म है रवि की 'सनकी दरोगा' और दूसरी है प्रेमी की 'मुन्ना मवाली'. दोनों फिल्में 7 सितंबर को रिलीज होंगी.
मुन्ना मवाली बने प्रमोद प्रेमी जहां एक्शन और रोमांस दर्शकों के बीच ला रहे हैं, वहीं सनकी दरोगा यानी रवि किशन फिल्म में बलात्कारियों से लोहा लेते दिखेंगे. सनकी दरोगा समाज में हो रही सच्ची घटनाओं पर आधारित है. रवि किशन ने अपने बहुत से इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें बलात्कारियों से बहुत नफरत है, इसलिए उन्होंने बदलाव की एक कोशिश करते हुए अपने ही प्रोडक्शन हाउस से ये फिल्म बनाई है. इसमें उनके साथ अभिनेत्री अंजना सिंह होंगी.
अंजना सिंह की एक ही दिन में दो-दो फिल्में रिलीज होगी. उन्होंने 'मुन्ना मावली' में भी बहुत अहम किरदार निभाया है. सनकी दरोगा में वो खुद मुख्य अभिनेत्री के रूप में सामने नजर आ रही हैं. अब देखना यह है कि अंजना की कौन सी फिल्म दर्शक ज्यादा पसंद करेंगे.
मुन्ना मवाली के निर्देशक रवि सिन्हा और निर्माता पप्पू पांडेय है. फिल्म सनकी दरोगा के निर्माता खुद मेगा स्टार रविकिशन और निर्देशक सैफ किदवई है.