बेशक मुंबई में एमएनएस कार्यकर्ता उत्तर भारतीय मसले को लेकर थोड़े गर्म तेवर अपनाते रहे हों लेकिल सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) में माहौल एकदम अलग है. सीसीएल का असर यह है कि भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार मनोज तिवारी मराठी सीख रहे हैं.
पिछले दिनों रांची में भोजपुरी दबंग्स और वीर मराठी के बीच हुए मैच के बारे में भोजपुरी दबंग्स के कप्तान मनोज तिवारी कहते हैं, ‘सीसीएल के जरिए भोजपुरी दबंग्स और वीर मराठी टीम के बीच हुए मैच ने न सिर्फ भाषाई दूरियों को मिटाया बल्कि दो समुदायों को एक दूसरे के करीब लाकर खड़ा कर दिया. मजे की बात यह है कि मराठी चैनल पर हो रहे मैच का प्रसारण देख उत्तर भारत में मराठी सीखने की तेज हवा चली है. इस बदलाव को देखकर सच कहें तो अपने ही घर में वीर मराठी से हारने का कोई मलाल नहीं.’
मनोज तिवारी ने न सिर्फ पुणे में पुणेवासियों का अभिवादन मराठी में किया बल्कि कुछ बातें भी मराठी में कहीं. ऐसे होते हैं सुपरस्टार.