भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव फिल्म ‘बलमजी लव यू’ में 4 हीरोइनों के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. ये चार एक्ट्रेस हैं- अक्षरा सिंह, स्मृति सिन्हा, शुभी शर्मा और काजल राघवानी.
मूवी इस साल दशहरे पर रिलीज होगी. फिल्म में खेसारीलाल की भूमिका एक मासूम इंसान की है. सूत्र बताते हैं कि खेसारीलाल के साथ शुभी शर्मा की केमिस्ट्री लाजवाब होने वाली है. लीड रोल में तो उनकी मौजूदा जोड़ीदार काजल राघवानी हैं. इंडस्ट्री में चर्चा है कि खेसारीलाल भी इस फिल्म में कपिल शर्मा की तरह फंसने वाले हैं. कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ में भी चार एक्ट्रेस थीं और खेसारीलाल की एंटरटेनिंग फिल्म ‘बलम जी लव यू’ में भी चार एक्ट्रेस हैं.
Har Har Mahadev Click On Link For Watch Bolbam Song : https://bit.ly/2LrEFiM
Advertisement
वैसे रील लाइफ से लेकर रियल लाइफ तक इन चारों एक्ट्रेस का खेसारीलाल यादव के साथ कनेक्शन बेहद खास रहा है. भोजपुरी पर्दे पर खेसारीलाल ने अपनी पारी की शुरूआत अक्षरा सिंह और स्मृति सिन्हा के साथ की थी. जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था. हालांकि कुछ सालों से खेसारीलाल की केमेस्ट्री इनके साथ कम ही नजर आई.
फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह का मानना है कि फिल्म में बहुत मजा आने वाला है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसकी कहानी कपिल शर्मा की फिल्म वाली नहीं है, मगर मजेदार है. बता दें कि श्री रामा प्रोडक्शन हाउस प्रस्तुत फिल्म ‘बलम जी लव यू’ निर्माता सीमा देवी रूंगटा और सह निर्माता आनंद कुमार रूंगटा हैं.